Home Headlines रियो ओलपिंक से रूस को बैन करने को लेकर फैसला टला

रियो ओलपिंक से रूस को बैन करने को लेकर फैसला टला

0
रियो ओलपिंक से रूस को बैन करने को लेकर फैसला टला
Rio Olympics : ICC delays decision on banning russia over doping
Rio Olympics : ICC delays decision on banning russia over doping
Rio Olympics : ICC delays decision on banning russia over doping

बर्न। रियो ओलपिंक में रुस की हिस्सेदारी को लेकर रास्ता साफ हो गया है। इंटरनेशनल ओलपिंक कमेटी (आईओसी) ने रियो ओलपिंक से रूस को बैन करने को लेकर फिलहाल फैसला टाल दिया है।

आईओसी अब वह संभावित बैन के बारे में कानूनी विकल्प तलाश करेगा। आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की स्विट्जरलैंड में आपात बैठक हुई।

आईओसी ने एक बयान में कहा कि रूसी एथलीटों की ओलपिंक भागेदारी के सम्बन्ध में आईओसी इस रिपोर्ट का ध्यान से आकलन करेगी। साथ ही वह सभी रूसी एथलीटों पर सामूहिक बैन लगाए जाने के संबंध में कानूनी विकल्प भी तलाशेगी।

आईओसी ने साथ यह भी कहा है की उसे इस मामले में खेल पचांट के गुरुवार को आने वाले फैसले को भी ध्यान में रखना होगा।

गौरतलब है की इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन ने रूसी एथलीटों को ओलपिंक में हिस्सा लेने से बैन कर दिया है। जिसके खिलाफ रूस के कई एथलीटों ने खेल पचांट में अपील की है।