Home Business Gadget अब स्मार्टफोन से खुलेगा सूटकेस का ताला

अब स्मार्टफोन से खुलेगा सूटकेस का ताला

0
never worry about losing your keys again! introducing the suitcase lock that opens with a swipe of your phone
never worry about losing your keys again! introducing the suitcase lock that opens with a swipe of your phone

न्यूयॉर्क। अमरीका की एक कंपनी ने एक ऎसा स्मार्ट लॉक बनाया है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्ट फोन से सिर्फ स्वाइप करके अपने सूटकेस का लॉक खोल सकते हैं।

सफर में कई लोग अपने सूटकेस की चाबी अक्सर खो देते हैं या उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। “ई-जी टच” नामक यह लॉक उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

इस नई तकनीक में एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) की मदद से स्मार्टफोन या टैबलेट या स्मार्टवाच को सूटकेस में लगे लॉक की चाबी या पासवर्ड उपलब्ध हो जाते हैं।

new lock
never worry about losing your keys again! introducing the suitcase lock that opens with a swipe of your phone

एनएफसी कुछ सेंटीमीटर के फासले पर दो डिवाइसों के बीच डेटा ट्रांसफर को संभव बनाता है। लेकिन ब्लूटूथ से अलग इसमें किसी पेयरिंग कोड की जरूरत नहीं है।

इस तकनीक की खूबियां बताते हुए कंपनी कहती है कि इसमें चाबी के खोने का कोई गम नहीं रहता, खास नंबर डालने की भी कारूरत नहीं है, न ही किसी कोड को याद रखने की जरूरत है।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि ये दुनिया में अपनी तरह का पहला स्मार्ट लॉक है जो नवीनतम तकनीक से परिपूर्ण है। ये आइडेंटीफिकेशन तकनीक को एक नया स्तर देता है और लॉक सिस्टम से जुड़ी यांत्रिक समस्याओं का समाधान भी करता है। ई-जी टच बैट्री पर चलता है जिसे किसी भी पोर्टेबल पॉवर सोर्स से चार्ज किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here