Home Breaking न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने बिल इंग्लिश

न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने बिल इंग्लिश

0
न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने बिल इंग्लिश
New Zealand new Prime Minister Bill English
New Zealand new Prime Minister Bill English
New Zealand new Prime Minister Bill English

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में सोमवार को बिल इंग्लिश (54) ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली। उन्होंने पिछले हफ्ते अचानक पद छोड़ने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की का स्थान लिया है। जॉन की आठ साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। बिल इंग्लिश, जॉन की मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री थे।

सत्तारूढ़ दल नेशनल पार्टी के सांसदों की बैठक में उनके नाम के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके कुछ ही घंटे बाद इंग्लिश ने प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया। राजकीय सेवाओं की मंत्री पाउला बेनेट को सरकार का उप प्रमुख बनाया गया है।

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इंग्लिश ने कहा, वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सभी साथियों का आभार जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक तरक्की की रफ्तार को बरकरार रखा जाएगा। नेशनल पार्टी के अध्यक्ष पीटर गुडफेलो ने कहा कि इंग्लिश और बेनेट अनुभव और ताजा सोच का मिला-जुला शानदार मिश्रण हैं। उनके नेतृत्व से देश को लाभ मिलेगा। इंग्लिश मूल रूप से किसान हैं और वाणिज्य में स्नातक हैं।