Home Madhya Pradesh एनजीटी का आदेश, 1 जनवरी से मध्य प्रदेश मे पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगे

एनजीटी का आदेश, 1 जनवरी से मध्य प्रदेश मे पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगे

0

la-plastic-bag-ban
भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राज्य सरकार से आगामी 1 जनवरी 2015 से प्रदेश में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।

एनजीटी ने पूरी तरह से पॉलीथिन के प्रयोग को प्रतिबंधित करते हुए राज्य सरकार को इसके लिए जनवरी तक का समय दिया है। आदेश में एनजीटी ने कहा है कि सरकार हर हाल में इसका पूरी तरह पालन सुनिश्चित करे। एनजीटी ने यह आदेश याचिकाकर्ता मनीष शर्मा की याचिका पर दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पॉलीथिन के प्रयोग को लेकर लंबे समय से यह लड़ाई जारी है। पॉलीथिन के उपयोग के कई दुष्परिणाम सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद भी अमानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग सभी दुकानदार कर रहे हैं।

किराना सामान खरीदना हो या फिर सब्जी, फल हों या अन्य सामग्री, हर जगह अमानक स्तर की पॉलीथिन उपयोग की जा रही है। बावजूद इसके अब तक प्रशासन ने इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here