Home India City News जेहादी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में दो युवक अरेस्ट

जेहादी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में दो युवक अरेस्ट

0
जेहादी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में दो युवक अरेस्ट
nia arrested two person in connection to jihadi activities in Howrah west bengal
nia arrested two person in connection to jihadi activities in Howrah west bengal
nia arrested two person in connection to jihadi activities in Howrah west bengal

हावड़ा। पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले की आशंका कई दिनों से जताई जा रही हैं। इसे लेकर राज्य के साथ साथ केन्द्रीय एजेंसियां भी सतर्क हैं। इसी बीच केन्द्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने हावड़ा से दो युवकों को जेहादी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया हैं।

गिरफ्तार युवकों के पास से कई जिहादी किताबें, महत्वपूर्ण दस्तावेज, 12 सिम कार्ड व काफी मात्रा में नगद रूपए बरामद किए गए हैं। इनके पास से बरामद सामग्रियों से यहां संदेह और भी पुख्ता हुआ हैं कि इनके तार आतंकियों के साथ जुड़े हो सकते हैं।

इनके निशानदेही पर एनआईए राज्य में कई और जगहों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। एनआईए ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि गिरफ्तार युवक राज्य में युवकों का ब्रेनवाश कर आतंकी संगठनों में भारती कराने का काम करते थे।

जांच एजेंसी का यह भी मानना हैं कि गिरफ्तार युवक राज्य में आतंकियों को पनाह देने का काम करते थे। सूत्रों के अनुसार एक गुप्त सुचना के आधार पर एनआईए ने इन्हें आन्दुल के पांचपाड़ा इलाकें से गिराफ्तार किया है।

उल्लेखनीय हैं कुछ दिनों पूर्व ही राज्य के बर्दवान जिले के दुर्गापुर से एक युवक को आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करने के आरोप में आईएनए की टीम ने गिरफ्तार किया था।