Home Business भारत से 9,000 कारें वापस मंगाएगी निसान

भारत से 9,000 कारें वापस मंगाएगी निसान

0
nissan
nissan to recallaround 9,000 units of micra, sunny models in india

नई दिल्ली। जापान की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार से अपनी 9,000 कारें वापस मंगाएगी, जिसमें कॉम्पैक्ट श्रेणी की माइक्रा और सेडान श्रेणी की सन्नी कारें शामिल हैं।….

कंपनी द्वारा शनिवार को इस बारे में कहा कि निसान अपनी कुछ विशेष श्रेणी की कारों को सुरक्षा कारणों से अपनी पहल पर वापस मंगा रही है। निसान इन कारों में चालक सीट के पास एअरबैग को लेकर गड़बड़ी के चलते वापस मंगा रही है। निसान जल्द ही अपने उपभोक्ताओं को इस संबंध में सूचित करेगी।

वाहन के विभिन्न हिस्से बनाने वाली जापानी कंपनी टकाटा द्वारा निसान को इस संबंध में सूचित किए जाने के बाद निसान ने यह निर्णय लिया।

निसान के आपूर्तिकर्ता इन कारों में नए और उचित गुणवत्ता वाले एअरबैग बदलेंगे और इसके लिए उपभोक्ताओं से न तो एअरबैग का और न ही उसे लगाने के लिए कोई राशि ली जाएगी।

कुछ ही दिन पहले निसान ने पूरी दुनिया से अपनी इन कारों की 260,000 इकाइयां वापस मंगाने की घोषणा की थी। वापस मंगाई जाने वाली कारों में 2008 से 2012 के बीच निर्मित कारें ही शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here