Home Bihar नीतीश 5वीं बार बने बिहार के CM, लालू के बेटों ने ली शपथ

नीतीश 5वीं बार बने बिहार के CM, लालू के बेटों ने ली शपथ

0
नीतीश 5वीं बार बने बिहार के CM, लालू  के बेटों ने ली शपथ
nitish kumar sworn in as bihar CM, Tejaswi and Tej pratap also take oath
nitish kumar sworn in as bihar CM, Tejaswi and Tej pratap also take oath
nitish kumar sworn in as bihar CM, Tejaswi and Tej pratap also take oath

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने शरवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके ठीक बाद लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शपथ ली ।

माना जा रहा है कि तेजस्वी सरकार में भी नंबर-2 होंगे. इसका मतलब यह है कि अब उन्हें डिप्टी सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता. बेटे को शपथ लेते देख लालू भावुक हो गए। कहा जा रहा है कि अब तेजस्वी को लालू की राजनीतिक विरासत संभालनी है।

तीसरे नंबर पर तेजप्रताप यादव ने शपथ ली, लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और वह शपथ के दौरान ‘अपेक्षित’ को ‘उपेक्षित’ बोल गए। इस वजह से उन्हें दोबारा शपथ दिलाई गई।  लालू प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंच पर गले लगा लिया।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया।भव्य व आकर्षक दो अर्धचंद्राकार मंच बनाए गए। नीतीश कुमार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पहली बार 25 नवंबर 2005 को कुमार ने गांधी मैदान के ऐतिहासिक प्रांगण में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तत्कालीन राज्यपाल बूटा सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई थी। उसके बाद उन्होंने 26 नवंबर 2010 को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण किया।

दोनों बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ली थी। यह पहला मौका था जब गैर भाजपा व गैर एनडीए सरकार के नेता के रूप में नीतीश ने शपथ ग्रहण की।

nitish kumar sworn in as bihar CM, Tejaswi and Tej pratap also take oath
nitish kumar sworn in as bihar CM, Tejaswi and Tej pratap also take oath

शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं को न्योता दिया गया, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, फारुख अब्दुल्ला, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी के नाम शामिल हैं। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर दो केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राजीव प्रताप रूडी को न्योता दिया गया।

अखिलेश यादव इस समारोह में नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह दो दिन बाद सैफई में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बार बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन को 178 सीटें मिली थीं, जिसमें 80 आरजेडी, जेडीयू के 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली हैं।

nitish kumar sworn in as bihar CM, Tejaswi and Tej pratap also take oath
nitish kumar sworn in as bihar CM, Tejaswi and Tej pratap also take oath

इन मंत्रियों ने ली शपथ 

-मधुबनी के अलीनगर से आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी शपथ ली
-नीतीश के करीबी और जेडीयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने ली शपथ
-नालंदा से विधायक श्रवण कुमार ने ली शपथ, नीतीश सरकार में पहले भी रह चुके हैं मंत्री
-समस्तीपुर के उजियारपुर से विधायक आलोक मेहता
-बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी ली शपथ
-कल्याणपुर से विधायक महेश्वर हजारे ने ली शपथ
-अमौर से विधायक अब्दुल मस्तान ने ली शपथ
-साहेबगंज से आरजेडी विधायक रामविचार राय ने ली शपथ
-राजा पाकर से विधायक शिवचंद राम ने ली शपथ
– कांग्रेस के नेता मदन मोहन झा ने ली शपथ
-जमालपुर से विधायक शैलेश कुमार ने ली शपथ
-नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी मंजू वर्मा ने ली शपथ
-राजपुर से विधायक संतोष कुमार निराला ने ली शपथ
-महिषी से विधायक अब्दुल गफूर ने भी ली शपथ