Home World Asia News कुलभूषण यादव तक कोई राजनयिक पहुंच नहीं दी जाएगी : पाकिस्तानी सेना

कुलभूषण यादव तक कोई राजनयिक पहुंच नहीं दी जाएगी : पाकिस्तानी सेना

0
कुलभूषण यादव तक कोई राजनयिक पहुंच नहीं दी जाएगी : पाकिस्तानी सेना
no consular access to kulbhushan jadhav : pakistan army
no consular access to kulbhushan jadhav : pakistan army
no consular access to kulbhushan jadhav : pakistan army

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने से इंकार किया। कुछ दिनों पहले भारत ने राजनयिक पहुंच की मांग जोरदार ढंग से रखी थी।

जाधव को कथित जासूसी के मामले में फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने पिछले सप्ताह मौत की सजा सुनाई थी। इसको लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर जाधव की ‘पूर्वनियोजित हत्या’ को अंजाम दिया गया जो द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संवाददाताओं से कहा कि कानून के तहत हम जासूसी में शामिल कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच नहीं दे सकते।

बहरहाल, नयी दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि राजनयिक पहुंच से इंकार किए जाने को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है।

पाकिस्तान पिछले एक साल में जाधव तक राजनयिक पहुंच की भारत की मांग को करीब एक दर्जन बार ठुकरा चुका है।
मेजर जनरल गफूर ने कहा कि जाधव राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था इसलिए उसे कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यह जाधव को पकडऩा और दंडित करना सेना का फर्ज था। हमने इस पर समझौता नहीं किया और उसे सजा सुनाई। हम भविष्य में भी इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंंगे। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जाधव के खिलाफ सुनवाई के लिए सभी कानूनी जरूरतें पूरी की गईं।