Home Headlines कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को नोबेल शांति पुरस्कार

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को नोबेल शांति पुरस्कार

0
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को नोबेल शांति पुरस्कार
Nobel Peace Prize awarded to Colombian President Juan Manuel Santos
Nobel Peace Prize awarded to Colombian President Juan Manuel Santos
Nobel Peace Prize awarded to Colombian President Juan Manuel Santos

ओस्लो। इस साल नोबेल शांति पुरस्कार के लिए कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार फार्क विद्रोहियों के साथ पिछले माह किए गए महत्वपूर्ण शांति समझौते कि लिए दिया गया।

नोबेल कमेटी के अध्यक्ष कासी कुलमन ने नार्वे की राजधानी ओस्लो में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा, कोलंबिया के राष्ट्रपति सैंटोस को यह पुरस्कार पिछले 50 साल से चल रहे गृह युद्ध को खत्म करने की दिशा में किए गए प्रयास के लिए दिया जा रहा है।

फार्क विद्रोहियों से संघर्ष में अब तक करीब 2.6 लाख लोगों के मारे जाने और 60 लाख लोगों के विस्थापित होने का अनुमान है। हालांकि सैंटोस की इस आधार पर आलोचना भी हुई कि करार में उन्होंने विद्रोहियों को जरूरत से ज्यादा रियायतें दे दीं।

लेकिन सैंटोस शांति समझौते से नहीं डिगे। यह पुरस्कार 10 दिसमंबर को दिए जाने की संभावना है। इस बार शांति पुरस्कार के लिए कुल 376 उम्मीदवार दौड़ में थे।