Home World Europe/America अमरीका में गर्भपात को कानूनी बनाने वाली महिला का निधन

अमरीका में गर्भपात को कानूनी बनाने वाली महिला का निधन

0
अमरीका में गर्भपात को कानूनी बनाने वाली महिला का निधन
Norma McCorvey, woman behind landmark case that legalised abortions in US dies
Norma McCorvey, woman behind landmark case that legalised abortions in US dies
Norma McCorvey, woman behind landmark case that legalised abortions in US dies

वाशिंगटन। अमरीका में गर्भपात को कानूनी दर्जा दिलानेवाली महिला नॉर्मा मैक कॉर्वे का निधन हो गया। वह 69 वर्ष की थीं। यह जानकारी मीडिया सूत्रों से मिली है।

रो बनाम बेड मामले में उन्होंने छद्म नाम से मुकदमा लड़ा था जिसका अंत साल 1973 में सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक और विवादास्पद फैसले हुआ था।

बाद में जब वह धार्मिक हो गईं तो मैककॉर्वे ने कहा था कि गर्भपात को कानूनी बनाने के फैसले का हिस्सा होना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी।

उन्होंने रो बनाम बेड मामले में फैसले को पलटने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी दायर की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। उनके निधन की खबर उस पत्रकार ने दी है जो उस चर्चित मुकदमा पर एक पुस्तक लिख रहे हैं।