Home Delhi कालाधन की जानकारी देने के लिए सरकार ने जारी की ईमेल आईडी

कालाधन की जानकारी देने के लिए सरकार ने जारी की ईमेल आईडी

0
कालाधन की जानकारी देने के लिए सरकार ने जारी की ईमेल आईडी
now government creates Email ID for tip offs on black money hoarders
now government creates Email ID for tip offs on black money hoarders
now government creates Email ID for tip offs on black money hoarders

नई दिल्ली। सरकार ने कालाधन संबंधित जानकारी देने के लिए ईमेल पता जारी किया है। उधर, राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि बैंकों में पैसा जमा करानेभर से कालाधन सफेद नहीं होगा| जब तक कि उस पर कर न चुकाया जाए।

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि हम बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2016 के तहत शनिवार से कालाधन रखने वालों के पास 31 मार्च तक का समय है।

इसमें 50 प्रतिशत कर और पेनल्टी देकर कोई भी व्यक्ति अपना कालाधन सफेद कर सकता है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि कालेधन संबंधित किसी भी जानकारी को blackmoneyinfo@incometax.gov.in पर भेजा जा सकता है।

इसमें स्वयं से जुड़ी जानकारी और किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ी जानकारी दी जा सकती है। सभी सूचना गुप्त रखी जाएंगी।

राजस्व सचिव ने कहा कि सरकार की नोटबंदी के बाद सभी लेन-देन पर कड़ी नज़र है और बैंक में कालाधन जमा कराने वाले मालिक भी इससे बच नहीं पाएंगे।

वहीं नोटबंदी के बाद पड़ रहे छापों पर राजस्व सचिव ने कहा कि आयकर विभाग अब तक 316 करोड़ रुपए और 76 करोड़ की ज्वैलरी जब्त कर चुका है, जिसमें 80 करोड़ के नये नोट शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार कालाधन रखने वालों को पहले आय घोषणा योजना के तहत मौका दे चुकी है। इस योजना की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2016 थी। इसके तहत सरकार को 64 हजार से ज्यादा लोगों से लगभग 70 हजार करोड़ की रकम प्राप्त हुई।