Home Gujarat Ahmedabad डिजीटल बैंकिंग से लोग खरीद सकेंगे सब्जी व अनाज

डिजीटल बैंकिंग से लोग खरीद सकेंगे सब्जी व अनाज

0
डिजीटल बैंकिंग से लोग खरीद सकेंगे सब्जी व अनाज
स्वाईप मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर व अधिकारी गण
स्वाईप मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर व अधिकारी गण
स्वाईप मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर व अधिकारी गण

भरुच। नोटबंदी के बाद लोगो को हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार के साथ ही साथ भरुच जिला प्रशासन की ओर से भी कैशलेस सोसायटी बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर संदीप सांगले के मार्गदर्शन में लोगों को इस बारे में जागरुक कराने के लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। भरुच शहर में विविध लारियों तथा दुकानों पर स्वाईप मशीन लगाई जाएगी जिससे व्यापार धंधा करना काफी सरल हो जाएगा व लोगों को भी नोटबंदी से आराम मिलेगा।

कुछ दिन के भीतर भरुच में लोग अब डिजीटल बैंकिग से सब्जी व अनाज के साथ पानी पूरी का भी लुत्फ उठा सकेंगे एैसा प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर संदीप सांगले के साथ एसडीएम अमित यादव व बैंक के अधिकारियों ने शहर में सब्जी बाजार में जाकर छोटे व्यापारियों को स्वाईप मशीन से काम करने के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी व व्यापारियों से इसे अपनाने पर जोर दिया।

कलेक्टर व एसडीएम को अपने बीच पाकर छोटे व्यापारियों में काफी खुशी देखी गई। व्यापारियों ने नगदी को लेकर अपनी समस्या का जिक्र भी किया।

कलेक्टर के इस प्रयास की छोटे व्यापारियों के साथ सब्जी लारी वालों व पानी पूरी का गल्ला चलाने वाले व्यापारियो ने सराहना की व प्रशासन को आश्वासन दिया कि अब वे कैशलेस व्यापार की ओर आगे बढऩे की चेष्टा करेंगे।

सब्जी बाजार में घूम घूम कर कलेक्टर व बैंक अधिकारियो ने व्यापारियो को स्वाईप मशीन के बारे में जानकारी दी व व्यापारियों के डर को समाप्त किया।

जिला कलेक्टर संदीप सांगले ने कहा कि भरुच में अब लोग डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड से सब्जी व अनाज खरीद सकेंगे साथ ही साथ पानी पूरी का मजा भी बिना नगदी दिए ले सकेंगे।

डिजटल बैंकिग का दायरा बढ़ाने के लिए लारियों व दुकानों में स्वाईप मशीन लगाया जाएगा। इससे व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी रुपए की किल्लत का सामना नही करना पड़ेगा। स्वाईप मशीन के जरिए ग्राहक अपने एटीएम व क्रे डिट कार्ड को स्क्रेच कर पेमेन्ट दे सकेंगे।