Home India City News भारत ने किया परमाणु सक्षम अग्नि-3 का सफल परीक्षण

भारत ने किया परमाणु सक्षम अग्नि-3 का सफल परीक्षण

0
भारत ने किया परमाणु सक्षम अग्नि-3 का सफल परीक्षण
nuclear capable Agni-III ballistic missile test fired
nuclear capable Agni-III ballistic missile test fired
nuclear capable Agni-III ballistic missile test fired

भुवनेश्वर। भारत ने सुबह तीन हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाली परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का ओडिशा स्थित शिविर से परीक्षण किया।

एक अधिकारी ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राज्य के भद्रक जिले में धम्रा तट के पास इन्नर व्हीलर आइलैंड स्थित लॉन्च कॉम्प्लेक्स से किया गया।

अग्नि-3 मिसाइल 1.5 टन वजन के हथियार ढो सकने में सक्षम है जिसकी लंबाई सोलह मीटर है और इसका वजन 48 टन है।

गौरतलब है कि द्विस्तरीय प्रणोदक प्रणाली से लैस यह मिसाइल काफी उच्च वेग से वातावरण में पुन: प्रवेश कर सकता है। अग्नि-3 एक रेल मोबाइल सक्षम मिसाइल है जो पूरे भारत में कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here