Home Azab Gazab OMG ! यहाँ सिर्फ 7 घंटे में खत्म हो जाता है एक साल

OMG ! यहाँ सिर्फ 7 घंटे में खत्म हो जाता है एक साल

0
OMG ! यहाँ सिर्फ 7 घंटे में खत्म हो जाता है एक साल
OMG! Here's just one hour in 7 hours

ये बात तो हर कोई जनता होगा कि एक साल में 365 दिन होते हैं। इस एक साल में सरे त्यौहार, सारे मौसम, सारे दिवस, सबके बर्थडे, होली, दीवाली, क्रिसमस जैसे कई वार्षिक दिनों से हमारा सामना होता है. EPIC 246393474 b नाम के एक ग्रह पर एक साल महज 7 घंटों के लिए होता है. जी हां, इस ग्रह का Orbital Period सिर्फ़ 6.7 घंटों के लिए ही है. केपलर टेलीस्कोप अपने K2 प्लैनेट हटिंग मिशन के दौरान करीब 2300 ग्रहों को खोज चुका है. लेकिन हाल ही में इस टेलीस्कोप द्वारा खोजे गए इस ग्रह को बेहद खास बताया जा रहा है. ये पृथ्वी से पांच गुना ज़्यादा बड़ा है.

इस ग्रह का Equilibrium तापमान 2039 K है.  वैज्ञानिक अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि इस ग्रह पर एक दिन कितने घंटों का होगा और इसकी खोज के लिए पृथ्वी का डे-टू-इयर रेशियो का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि अगर 7 घंटों में एक साल के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखा जाये तो इस ग्रह पर रहना नामुमिकन ही होगा.