Home Azab Gazab इस जगह औरतों का सपना बन कर रह गया माँ बनना

इस जगह औरतों का सपना बन कर रह गया माँ बनना

0
इस जगह औरतों का सपना बन कर रह गया माँ बनना
Being a dream of women became the mother of this place

दुनिया में मां बनने जैसा हसीं पल शायद ही कुछ होगा, वह ख़ुशी, उस लम्हे में जीना ही एक माँ के लिए सब कुछ होता है. लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी हैं जहा माँ बनना महिलाओं के लिए अभिशाप बन गया है. अफ्रीका में हर साल वहाँ के पिछड़े इलाकों, जिनमें इथिओपिया, मलावी, युगांडा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में करीब 2 लाख महिलाओं की मौत प्रेग्नेंसी या डिलिवरी के दौरान हो जाती है.

सोशल डाक्यूमेंट्री फोटोग्राफर पोलो पैट्रनों ने खुद 6 महीने मलावी के गांव में रहकर वहां की महिलाओं की मुश्किल जिंदगी को देखा है. और ये महसूस किया कि जानकारी और फैसिलिटी के अभाव में कैसे वहां की महिलाएं मौत के मुंह में समा रही हैं.

पोलो ने वह ली गई फोटोज को “बर्थ इज अ ड्रीम” नाम के प्रोजेक्ट में शामिल किया है. जैसे ही इस प्रोजेक्ट की फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर हुई, इसने कई इंटरनेशनल NGO का ध्यान खींचा.