Home Gujarat Ahmedabad डेढ साल के बच्चे के गले मे फंसी सेफ्टी पिन, आॅपरेशन से निकली

डेढ साल के बच्चे के गले मे फंसी सेफ्टी पिन, आॅपरेशन से निकली

0
डेढ साल के बच्चे के गले मे फंसी सेफ्टी पिन, आॅपरेशन से निकली
one and Half year old gets safety pin stuck up throat,, out of operation
one and Half year old gets safety pin stuck up throat,, out of operation
one and Half year old gets safety pin stuck up throat,, out of operation

वलसाड। वलसाड के दाणू जिले के अभेटी गांव में ढेड साल के बच्चे ने खेलते समय सेफ्टी पिन निगल ली, जो गले में फंस गई। खाना खाते समय परिवार को पता चला और बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने आॅपरेशन कर पिन को निकाला।

जानकारी के अनुसार दाणू के पालघर मे स्थित अभेटी गाव मे रहने वाले श्चमिक परिवार विजय बराड के ढेड साल के पूत्र विक्रम ने 4 तारीख को खेलते समय अचानक सेटी पिन निगल ली। शाम को जब सब खाना खाने लगे तो बच्चे को गले में तकलीफ महसूस हुई। परिजन उसे लेकर पहले दाणू के अस्पताल ले गए, जहां से वापी भेजा। वापी में भी राहत नहीं मिलने पर आखिरकार हरीया होस्पीटल में दिखाया जहां से उसको सिविल में रेफर किया गया।

सिविल के डॉक्टर एके सिंह ने एक्सरे करके देखा तो लडके के गले में खुली सेफ्टी पिन फंसी हुई थी। यह पिन कभी भी श्वांस नली को डेमेज कर सकती थी। डॉक्टर डिंपल पटेल और विराट दमडीया ने जांच के बाद 5 अप्रेल को एंडोस्कोपी करके पिन बाहर निकाली।