Home Chandigarh जलपरी भक्ति शर्मा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड

जलपरी भक्ति शर्मा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड

0
जलपरी भक्ति शर्मा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड
open water swimmer bhakti sharma sets world record in antarctic ocean
bhakti sharma
open water swimmer bhakti sharma sets world record in antarctic ocean

उदयपुर/चंडीगढ़। जलपरी नाम से मशहूर भारत की तैराक भक्ति शर्मा ने अंटार्कटिका महासागर के एक डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान के जमा देने वाले पानी में 1.4 मील की दूरी 52 मिनट में तैर कर नया विश्व रिकार्ड कायम किया है।

निजी क्षेत्र की कम्पनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित राजस्थान के उदयपुर की भक्ति शर्मा यह कीर्तिमान स्थापित करने वाली सबसे कम उम्र की विश्व में पहली और एशिया की पहली लड़की है। उसने ब्रिटिश तैराक लुईस गार्डन पग और अमरीकी तैनाक लिन्ने कॉक्स के रिकार्ड को ध्वस्त किया है। इस खिताब के साथ ही भक्ति को दुनियां के सभी पांच महासागर तैर कर विजयी करने वाली विश्व की पहली महिला भी हो गई हैं।

वह इससे पहले हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर को तैर कर जीत चुकी हैं। इनके अलावा इंग्लिश चैनल, लेक ज्यूरिख मैराथन तैराकी प्रतियोगिता तथा मैक्सिको खाड़ी सहित आठ चैनलों में तैरने के भी अनेक रिकार्ड उसके नाम हैं। जलपरी भक्ति को साल 2011 में जलक्रीड़ा के लिए तेनजिंगनोर्गे नेशनल एडवेंचर पुरस्कार के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।