Home Business सैमसंग ने पहला टाइजेन स्मार्टफोन उतारा

सैमसंग ने पहला टाइजेन स्मार्टफोन उतारा

0
सैमसंग ने पहला टाइजेन स्मार्टफोन उतारा
samsung's first Tizen phones go on sale in india
tizen
samsung’s first Tizen phones go on sale in india

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिकस ने टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित पहला स्मार्टफोन सैमसंग जेड वन बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5700 रूपए है।

सैमसंग इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ह्यून चिल हांग और अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस स्मार्टफोन को पेश किया। हांग ने बताया कि टाइजेन ऑपरेंटिंग सिस्टम और 1.2 गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर आधारित फोन का रैम 768 एमबी तथा इंटरनल मेमोरी चार जीबी है जिसे 64 जीबी तक बढाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि चार इंच स्क्रीन वाले इस फोन का रियर कैमरा 3.1 एमपी तथा फ्रंट कैमरा वीजीए है। थ्री जी समर्थित इस फोन में 1500 एमएएच की बैटरी है। तीन रंगो में उतारा गया यह फोन बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है।

ह्यून ने दावा किया कि टाइजेन प्लेटफार्म की वजह से इसका वजन अपेक्षाकृत कम है और इसे बूट करने में कम समय लगता है तथा ऎप्स को जल्दी से एक्सेस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी शीघ्र ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कैमरा और स्मार्टवाच भी पेश करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here