Home Entertainment ऑस्कर विजेता अभिनेता मार्टिन लैंडो का निधन

ऑस्कर विजेता अभिनेता मार्टिन लैंडो का निधन

0
ऑस्कर विजेता अभिनेता मार्टिन लैंडो का निधन
Oscar-winning actor Martin Lando passes away at 89
Oscar-winning actor Martin Lando passes away at 89
Oscar-winning actor Martin Lando passes away at 89

लॉस एंजेलिस। आॅस्कर विजेता अमरीकी अभिनेता मार्टिन लैंडो का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। वह मुख्य रूप से ‘नॉर्थ बाइ नॉर्थवेस्ट’, ‘क्राइम्स एंड मिंस्डीमीनर्स’ और ‘एड वुड’ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं।

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक उनके प्रचारक ने बताया कि 15 जुलाई को उनका निधन हो गया। वह ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस’ (यूसीएलए) के अस्पताल में भर्ती थे।

अभिनेता ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। पांच बार एमी अवार्ड के लिए नामित हो चुके अभिनेता को बतौर नायक अधिकांश किरदार छोटे पर्दे पर ही मिले। उन्होंने फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में भी काम किया।

साइंटिफिक टीवी शो ‘स्पेस : 1999’ में उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी बारबरा बैन के साथ काम किया था।

1980 के अंतिम दशक में फिल्म ‘टकर : द मैन एंड हिज ड्रीम’ के लिए वह पहली बार बतौर सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता ऑस्कर के लिए नामित हुए।

इसके बाद वह फिल्म ‘क्राइम्स एंड मिंस्डीमीनर्स’ के लिए दूसरी बार ऑस्कर के लिए नामांकित हुए। लैंडो 1994 में फिल्म ‘एड वुड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार जीतने में सफल रहे।

उन्होंने वर्ष 1959 में फिल्म ‘पोर्क चॉप हिल’ के साथ बड़े पर्दे के लिए अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें फिल्म ‘नॉर्थ बाइ नॉर्थवेस्ट’ से प्रसिद्धि मिली, जिसमें वह खलनायक की भूमिका में थे।

अभिनेता ने 1997 की ऑस्कर विजेता डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘द लॉन्ग वे होम’ के लिए वॉइस ओवर भी किया था।

उनके परिवार में दो बेटियां सुसन लैंडो (लेखिका-निर्माता व कास्टिंग डायरेक्टर) और अभिनेत्री जूलियट लैंडो के अलावा एक बहन और एक नातिन हैं।