Home Entertainment Bollywood अनुपम खेर को पद्म सम्मान से नवाजे जाने पर कादर खान को ऐतराज

अनुपम खेर को पद्म सम्मान से नवाजे जाने पर कादर खान को ऐतराज

0
अनुपम खेर को पद्म सम्मान से नवाजे जाने पर कादर खान को ऐतराज
Padma awards to Anupam Kher : veteran actor Kader Khan raises question over it, here is what he said
Padma awards to Anupam Kher : veteran actor Kader Khan raises question over it, here is what he said
Padma awards to Anupam Kher : veteran actor Kader Khan raises question over it, here is what he said

मुंबई। इस बार जिन हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा जाएगा, उनके नामों की घोषणा कर दी गई है। इन नामों में वरिष्ठ एक्टर-राइटर कादर खान का नाम शामिल नहीं है। कादर खान का कहना है कि अच्छा हुआ जो उन्हें यह अवार्ड नहीं दिया गया।

इस साल फिल्म जगत से जुड़े जिन लोगों को पद्म सम्मान से नवाजा जा रहा है, उनमें रजनीकांत, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा मधुर भंडारकर, एसएस राजमौली, उदित नारायण और मालिनी अवस्थी जैसे नाम शामिल हैं।

हालांकि कुछ दिनों पहले इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने आवाज उठाई थी कि कादर खान को भी पद्म सम्मान से नवाजा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसा लगता है कि शायद कादर खान को भी उम्मीद थी कि इस बार उन्हें पद्म सम्मान से नवाजा जा सकता है।

इसीलिए जब उनसे पद्म सम्मान से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने दिल का सारा दर्द बयां कर दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा हुआ कि उन लोगों में मुझे पद्मश्री सम्मान नहीं दिया। मैंने जीवन में कभी किसी की चापलूसी नहीं की और ना ही आगे करूंगा। मुझे ऐसा अवार्ड नहीं चाहिए, जो इस बार ऐसे लोगों (फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों) को दिया जा रहा है।

कादर खान का मानना है कि काम के लिए अवार्ड मिलना बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इन सम्मानों को दिए जाने में ईमानदारी बरती जाती थी, लेकिन अब वो बात नहीं रही है। अब इन अवार्ड के साथ स्वार्थ जुड़ा नजर आता है।

मुझे लगता है कि शायद इस बार जिन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, मैं उनता काबिल नहीं हूं। मैं उन लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने ये कहा कि मैं भी पद्म सम्मान के काबिल हूं। कई फिल्म एक्टर आज राजनीति से जुड़ गए हैं।

ऐसे एक्टर्स से कादर खान ने कहा कि मैं ऐसे एक्टर्स से अपील करता हूं कि वो राजनीति छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में लौट आएं। लौट आओ वो तुम्हारी मंजिल नहीं है। ये तुम्हें सिर्फ तोड़ेगी। बताया जा रहा है कि कादर खान, अनुपम खेर को पद्म सम्मान दिए जाने पर खासे नाराज हैं।

हालांकि उनका कहना है कि वह सरकार के फैसले पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने (अनुपम खेर) ने ऐसा क्या खास किया है जो उन्हें पद्म सम्मान दिया जा रहा है। वह सिर्फ प्रधानमंत्री का गुणगान करते हुए ही इन दिनों नजर आते हैं।