Home Blog Page 117

देखिए नया जादू

0

 

See new magic
See new magic

 

नया जादू: एक गिलास में ठंडा पानी लीजिये और अपने बाजू में बैठे हुए आदमी के सिर पर डाल दीजिये।
वह आदमी तुरंत गरम हो जाएगा।

लडका: आई लव यू!
लड़की: अपनी शक्ल देखी है क्या?
लडका: देखी है तभी तो तुम्हारे पास आया वरना और भी खूबसूरत लड़कियाँ हैं यहाँ देख तो।

सिंगल रहने वाले लड़के तब तक कपडे नहीं धोते…
जब तक लुंगी पहनकर ऑफिस जाने की नौबत ना आ जाये!

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

इस गुफा में सापं करता है खजाने की रक्षा

0
In this cave snakes protect the treasure
In this cave snakes protect the treasure

अपने कई बार सुना होगा की पुरनी गुफा में या तो प्रेत आत्माएं होती है या फिर भयानक जानवर या कोई छिपा हुआ खजाना।आपको बता दे की सच में ऐसी ही एक गुफा है जहां पर तिलिस्म और शक्तियों के अलावा बड़ा खजाना भी मौजूद है लेकिन आज तक इस जगह पर कोई जा नहीं पाया है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की विंध्य पर्वत श्रृंखला। इस जगह पर एक अति प्राचीन गुफा का वर्णन पुरातन कथाओं तथा किताबों में मिलता है, इस गुफा के संबंध में मान्यता यह है कि इसमें खजाने तक पहुंचने का मात्र एक ही द्वार हैं।

कुछ लोगों का मानना यह भी है कि इस गुफा में जो कुछ भी अमूल्यवान वस्तुएं है उसकी रक्षा एक विशाल सांप करता है। आज भी लोग इस अंधेरी गुफा में जाने के नाम से ही से डर जाते हैं।

इस मंदिर में टपकने लगता है बारिश आने के 7 दिन पहले ही पानी

ओएमजी !! महिला ने स्पर्म चुराकर पैदा की जुड़वां बेटियां

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सालों पहले इस काम के लिए प्याज का होता था इस्तेमाल

0
Years ago onion was used for this work

Years ago onion was used for this work

प्याज का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। ये ही नहीं लड़कियां प्याज़ को बाल बढ़ाने और बालों से रुसी खत्म करने के लिए भी प्रयोग करती हैं। पहले के ज़माने में महिलाएं प्याज़ का इस्तेमाल ऐसे काम के लिए करती थी जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

# जिन महिलाओं को माँ बनने में समस्या आती थी उस महिलाओं को प्याज से बनी दवाई दी जाती थी।

# पहले की महिलाएं प्याज का इस्तेमाल पूजा और अंतिम संस्कार करने के लिए करती थी।

शोधकर्ताओ ने बताया है कि मिस्त्र के राजा की माँ की ममी में भी प्याज के अवशेष बरामद किए गए थे। यह घटना वाकई में बहुत ही चौंकाने वाली है।

क्या आप जानते है हाई हील्स लड़कियों के लिए नहीं बल्कि लड़कों के लिए बनाई गई थी

क्या आप जानते है ‘कुछ कुछ होता है’ SONG के पीछे का ये गहरा राज

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 3 जनवरी को सजा का ऐलान

verdict in Lalu yadav's fodder scam case

पटना/रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में शनिवार को दोषी करार दिया है। अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और अन्य छह आरोपियों को इसी मामले में बरी कर दिया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह तीन जनवरी को इस मामले में सजा सुनाएंगे।

यह मामला देवघर के जिला कोषागार से फर्जी तरीके से 84.5 लाख रुपए निकालने से जुड़ा हुआ है। मामले की सुनवाई रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने 13 दिसंबर को पूरी कर ली थी।

इस पूरे मामले में कुल 34 आरोपी थे, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है। जबकि एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और सीबीआई का गवाह बन गया।

राजद अध्यक्ष पर अदालत के फैसला आने से पहले ही पटना स्थित लालू के आवास के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था, वहीं पूजा-अर्चना का दौर भी जारी रहा। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने फैसले से पहले आवास में बने साईं मंदिर में पूजा अर्चना की।

राजद के एक नेता ने बताया कि तेजप्रताप ने इससे पहले साई मंदिर पहुंचकर ईश्वर से अपने पिता के लिए दुआ मांगी। लालू आवास के बाहर हालांकि दो-चार सुरक्षाकर्मिययों को छोड़कर सन्नाटा पसरा रहा। आमतौर पर सुबह से ही लालू आवास के बाहर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जाती थी।

गौरतलब है कि 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को फैसला सुनाते हुए लालू को दोषी करार दिया। इस पर अंतिम बहस 13 दिसंबर को पूरी कर ली गई थी। यह मामला एकीकृत बिहार के देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है।

अदालत के फैसले से पहले सियासी बयानबाजी जोरों पर

चर्चित चारा घोटाले मामले में रांची की केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत शनिवार को अपराह्न तीन बजे अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद भी आरोपी हैं। ऐसे में अदालत का फैसला आने से पहले ही बिहार की राजनीति गरमा गई है और सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

राजद जहां इस मामले में विपक्षियों द्वारा फंसाने का आरोप लगा रहा है वहीं सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के नेता लालू को सजायाफ्ता बताते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का पर्याय बताया जा रहा है।

जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि नई परिस्थिति में भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में जो नजरिया उत्पन्न हुआ है और लोगों की जो मनोदशा है, उसके मुताबिक अदालत का यही फैसला देश के लिए एक नजीर बनेगा।

उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद पहले से ही सजायाफ्ता हैं और इस फैसले को लेकर राजद के नेता ऐसे ‘रांची चलो’ अभियान चला रहे हैं, जैसे लालू को आजादी की लड़ाई के मामले में फैसला सुनाया जाने वाला है।

उन्होंने कहा कि लालू खुद भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त हैं ही उनके बेटे तेजस्वी (26) भी भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि राजद की नीति धर्मनिरपेक्ष की छद्म लडाई में संपत्ति उगाही की रही है और अदालत का भ्रष्टाचार के पर्याय बने लालू के खिलाफ यह फैसला देश के लिए नजीर बनेगा।

राजद नेता मनोज झा ने कहा कि लालू यादव ने कोई गलती नहीं की और उन्हें जान-बूझकर फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर हमारा पूरा विश्वास है और लालू यादव बरी किए जाएंगे। लालू ने ही इस मामले की जांच के आदेश दिए थे।

राजद के उपाध्यक्ष और चारा घोटाला को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने वाले शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश को सत्ता में लाने के लिए लालू के खिलाफ मामला दर्ज कर मैंने बड़ा पाप किया और आज मुझे ग्लानि हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में लालू यादव पहले भी जेल जा चुके हैं, लेकिन अब क्या और क्यों फैसला आ रहा है? ये बात समझ से परे है। उन्होंने कहा कि लालू का जो जनाधार है उसे खत्म करने के लिए ये सब किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाला मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में शनिवार को फैसला सुनाने वाली है। अंतिम बहस 13 दिसंबर को पूरी कर ली गई थी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत कई नेताओं एवं अधिकारी इस मामले में आरोपी हैं।

इन फिल्मो से ज्यादा फेमस है इसके भव्य सेट

It is more fame than these films, its grand set
It is more fame than these films, its grand set

फिल्म सिर्फ एक आईना ही नहीं होती है बल्कि ये समाज और देश में बुराइयों को खत्म करने के लिए एक अच्छी पहल भी है. फिल्मे मनोरंजन का तो अच्छा साधन है , फिल्मो को उसकी कहानी के साथ-साथ एक अच्छी कला के रूप में भी जगह दी जाती है ,अगर बात फिल्मो के सेट्स की ही की जाये तो ये तो किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होते है। 90 के दशक से ही बॉलीवुड में फिल्मो के सेट्स को अधिक प्राथमिकता दी जाती रही है। फिल्म के भव्य सेट देखकर ही देखने वाला व्यक्ति पूरी फिल्म देखने के लिए मजबूर हो जाता है।

Bahubali

राजामौली की फिल्म बाहुबली तो शानदार थी ही लेकिन इस फिल्म के विशाल सेट को देखकर हर कोई चौक गया था. इस सेट का वजन 8000 किलो है. इस सेट को उठाने के लिए चार क्रेन की जरुरत पड़ती है. फिल्म सिटी में ये सेट 110 एकड़ में फैला है.

Mughal-e-Azam

के.आसिफ़ ने फिल्म मुग़ल-ए-आज में मुंबई के एक स्टूडियो में लाहौर के एक किले में शीश महल बनाने की कोशिश की थी. इस सेट को बनाने में पुरे दो साल लगे.

Sanwariya

ये एक ऐसी फिल्म है जो शुरुआत से लेकर अंत तक पुरे सेट पर ही शूट हुई थी. तालाब, स्ट्रीट, दुकानें, क्लॉक टॉवर सब कुछ सेट पर ही बनाया गया था।

Prem ratan dhan payo

इस फिल्म में दिखाया गया रॉयल पैलेस का सेट 100,000 स्कवायर फ़ीट में फैला हुआ है।

Devdas

इस फिल्म में बनारस के घाट को दर्शाने के लिए भंसाली ने मुंबई में ही एक स्टूडियो में सेट तैयार करवाया था।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE