
मैडम तुसाड्स इस क्रिसमस पर लेकर आया ‘सबसे सैक्सी सैंटा’

मंच पर हुए हादसे में ब्राजील के डीजे फ्रीटस की मौत

ब्रासिलिया। ब्राजील के डीजे कैलेब फ्रीटस की एटमॉसफेयर नृत्य संगीत कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई। ‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार फ्रीटस (30) की रविवार को मंच पर प्रस्तुति देने के दौरान मौत हो गई।
पढ़ा हुआ नहीं रहता याद तो STUDENTS करें सरस्वती मंत्र का जाप

अगर आपको पढ़ा हुआ याद करने में परेशानी आती है तो आप सरस्वती मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करने से विधाध्ययन में आ रही रूकावटें दूर होती हैं और आपका मन पढ़ाई में लगने लगता है। आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
सरस्वती मंत्र
या कुंदेंदु तुषार हार धवला या शुभ्र वृस्तावता ।
या वीणा वर दण्ड मंडित करा या श्वेत पद्मसना ।।
या ब्रह्माच्युत्त शंकरः प्रभृतिर्भि देवै सदा वन्दिता ।
सा माम पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्या पहा ।।
इस मंत्र का अर्थ
जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके, हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान हैं।
जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
चॅाकलेट के हैं शौकीन तो 5 मिनट में तैयार करें ‘हॅाट चॅाकलेट’

अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं और आपको एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप ‘हॅाट चॅाकलेट’ बना कर इसका लुफ्त उठा सकते हैं। बस 5 मिनट में तैयार होने वाली हॉट चॉकलेट बनाने की क्या है विधि आइये जानते हैं।
सामग्री-
1 कप दूध, 2 चम्मच शुगर, डेढ़ चम्मच कोको पाउडर, 2 बूंद वनिला एसेंस , cream , चॅाकलेट सिरप
बनाने की विधि-
इस संडे जरूर ट्राय करें स्वादिष्ट ‘वेज आमलेट’
सबसे पहले एक कप में कोको पाउडर, चीनी और 1-2 चम्मच दूध डालकर अच्छे से फेंट लें। अलग से एक पैन लें उसमें बाकी दूध और ये मिश्रण डाल दें। इसे गैस पर उबालने के लिए रख दें। उबाल आने से पहले ही तुरंत वनिला एसेंस की 2 बूंद डालें और गैस बंद कर दें। अब इस दूध को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। लीजिये तैयार है आपकी हॅाट चॅाकलेट, गार्निश करके आप सर्व कर सकते हैं।
ऐसे बनाए महाराष्ट्रीयन डिश थालीपीठ
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
OKINAWA ने भारत में लॉन्च की ELECTRIC SCOOTER, 10 पैसा/किमी खर्च
