Home Blog Page 238

उत्तर कोरिया मसले पर सुरक्षा परिषद में होगी मंत्रिस्तरीय बैठक

Ministerial meeting will be held in the Security Council on North Korea issue

Ministerial meeting will be held in the Security Council on North Korea issue

संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  उत्तर कोरिया से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ते खतरे और चुनौतियों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करेगी।  जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के मौजूद होने की भी उम्मीद है।

जापान ने एक नोट जारी किया है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देश परमाणु और मिसाइल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ सामूहिक विनाश के हथियारों को नष्ट करने पर भी चर्चा कर सकते हैं।  सदस्यों से उत्तर कोरिया पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाने के तरीकों पर विचार करने के लिए भी कहा गया है, जिसमें अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया जाना भी शामिल है।

MP : सतना में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का उत्पात, कार फूंकी

 

MP: Violence of Hindu activists in Satna, car blow
MP: Violence of Hindu activists in Satna, car blow

सतना | मध्य प्रदेश के सतना जिले में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवाओं ने गुरुवार की रात को क्रिससम की तैयारियों में जुटे इसाई समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया। युवकों ने उनसे मारपीट की और उनकी कार को भी आग के हवाले कर दिया।  पुलिस ने उत्पातियों पर कार्रवाई करने के बजाए पीड़ितों को ही हिरासत में ले लिया और साथ ही छह लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया।

इसाई समुदाय के फादर रोनी वर्गीस ने शुक्रवार को बताया कि शहर से 15 किलोमीटर दूर दराकलां गांव में स्थित चर्च में पादरी बनने का प्रशिक्षण लेने आए छात्र क्रिसमस की तैयारी में जुटे थे और इसी क्रम में जगह-जगह क्रिसमस कैरोल गाए जा रहे थे और नाटक आदि किए जा रहे थे।

पुलिस आई और दो फादरों व 32 छात्रों को अपने साथ थाने ले गई। उसके बाद आठ फादर मामले की जानकारी लेने गए तो उन्हें भी पुलिस ने थाने में बिठा लिया। इससे पहले थाने के परिसर में युवकों ने फादरों व छात्रों से मारपीट की। इसके बाद थाने के बाहर रखी फादर की कार में आग लगा दी।

नगर पुलिस अधीक्षक  डी डी पांडे ने  बताया कि धर्मेंद्र दोहड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका धर्मांतरण करने के लिए पांच हजार रुपये दिए गए। तालाब में स्नान कराया गया। साथ ही उसका नाम बदलकर धर्मेंद्र थॉमस किया और कहा गया कि अब ईशु की पूजा करना।

पांडे के मुताबिक, धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने एक ज्ञात और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रलोभन आदि देने पर भारतीय दंड विधान की धारा 153 (ख), 11 (द) और 295 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मातरण का मामला जांच की पुष्टि होने के बाद ही दर्ज किया जाएगा। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बाद में सभी को छोड़ दिया गया है। नामजद व्यक्ति पुलिस हिरासत में है।

सामान्य लगने वाले ये काम आपको विदेश में करवा सकते हैं गिरफ्तार

0
You can get these simple-looking jobs abroad
You can get these simple-looking jobs abroad

जिस देश में जा रहे हैं, उसी देश के रहवासियों की तरह बर्ताव करना चाहिए। हमारे देश में तो सबकुछ बहुत सामान्य तरीके से लिया जाता है। ऐसे में हम वो काम भी कर लेते हैं जो हमें बिल्कुल नहीं करना चाहिए।  मगर जब हम किसी दूसरे देश में जाते हैं तो हमें बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है। कुछ देशों में तो नियम भी बहुत सख्ती से फॉलो होते हैं।जो काम हमारे देश में कानूनी रूप से सही हैं वो जरूरी नहीं है कि विदेश में भी हों। आज हम कुछ ऐसे कानूनों की बात करेंगे जो हमारे देश में कानूनी रूप से ठीक हैं मगर दूसरे देशों में ऐसा करना आपको जेल भिजवा सकता है।

सार्वजनिक जगह पर खाना

रमजान के महीने में मुस्लिम धर्म के लोग दिन में खाना नहीं खाते हैं। संयुक्त अरब अमीरात में यदि रमजान के दौरान कोई सार्वजनिक जगह पर खाते हुए दिख जाए तो उसे फाइन या जेल की सजा भुगतनी पड़ती है।

इस खूबसूरत मस्जिद के इतिहास के बारे में जाने

रेड सिग्नल पर रोड क्रॉस करना

हमारे देश में तो रेड सिग्नल होने पर भी रोड क्रॉस करना एक उपलब्धि माना जाता है। मगर अमेरिका में ऐसा करना अपराध है। इसके लिए आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

हील्स पहनना

ग्रीस के कुछ शहरों में हाई हील्स नहीं पहनी जा सकती है। उनके हिसाब से ऐसा करने से कीमती पत्थर खराब होते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

AAVIN कराइकुडी में कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक के पदों पर बम्पर भर्तीयां

0
Bumper recruitments at Executive Officers and Managers positions in AAVIN Karakudi
Bumper recruitments at Executive Officers and Managers positions in AAVIN Karakudi

तमिलनाडु सहकारी दूध प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड कराइकुडी ने कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक और अन्य पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। अनुभवी उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अनुभवी उम्मीदवारो को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

ये कर सकते है अप्लाई

स्नातक डिग्री प्राप्त हो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि

 

अंतिम तिथी – 10-1- 2018

 

अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं

पद का नाम- कार्यकारी अधिकारी, प्रबंधक

कुल पद  – 14

अंतिम तिथी – 10-1- 2018

स्थान- कराइकुडी

पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीमा वेतन
प्रबंधक 5 स्नातक 30 वर्ष 9300-34800+5100
कार्यकारी अधिकारी 4 बी.टेक 5200-20200+2800

 

ऐसे  करें आवेदन

  • उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

यह है भारत का सबसे खतरनाक किला

0
This is India's most dangerous fort
This is India’s most dangerous fort

महाराष्ट्र के माथेरान और पनवेल के बीच स्थित प्रभलगढ़ किले को कलावंती किले के नाम से भी जाना जाता है। ये किल भारत का सबसे खतरनाक किला है। कलावंती किले को खतरनाक किला इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। इसकी चढ़ाई इतनी खतरनाक है कि छोटी सी चूक से जान भी जा सकती है ,यहां पर बिजली और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस किले पर चढ़ने के लिए चट्टानों को काटकर सीढियां बनाई गई हैं। सीढियों पर न कोई रस्सी है और न ही कोई रेलिंग।

पुरानी इमारतें देखने का शोक हैं तो यह जगह हैं बेहद खूबसूरत

अगर चढ़ते वक्त थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो व्यक्ति सीधा 2300 फीट से नीचे खाई में गिरता है। यहां से गिरने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस किले को पहले मुरंजन किला कहा जाता था लेकिन छत्रपति शिवाजी के राज में इसका नाम बदल दिया गया। शिवाजी ने अपनी रानी कलावंती के नाम पर इस किले का नाम कलावंती रख दिया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE