उडते विमान में गूंजी किलकारी,महिला ने दिया बच्ची को जन्म

इस्लामाबाद। एक महिला ने सऊदी अरब से पाकिस्तान के मुल्तान जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान सेवा में मंगलवार को एक बच्ची को जन्म दिया। पीआईए ने इसकी जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की। इस तस्वीर में विमान के चालक दल के हाथों में नवजात शिशु है।
इस खूबसूरत शहर में न किसी का शासन है और न ही कोई धर्म
आज तक आपने ऐसे ही शहर देखे होंगे, जहां उनकी अपनी एक सरकार होती है और उनकी अपनी एक भाषा और संस्कृति होती है. किसी शहर शहर में घूमने इसलिए जाते हैं ताकि आप उनकी रहन-सहन खानपान के बारे में जान सकें. लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे खूबसूरत शहर के बारे में बताएंगे, जहां न तो कोई धर्म है और न ही कोई सरकार है. जहां न किसी का शासन है और न ही कोई धर्म.
इन खूबसूरत जगहों के पीछे छिपे हैं कई राज
दक्षिण भारत में बसा ऑरोविल शहर बहुत ही खूबसूरत है. इस खूबसूरत शहर में कोई सरकार नहीं है। इस शहर में बिना किसी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं. सिटी ऑफ डॉन या भोर के शहर या उषा नगरी के नाम से जाना जाने वाला यह शहर 1968 में अस्तित्व में आया था.
चेन्नई से केवल 150 किमी की दूरी पर स्थित इस शहर को वास्तुकार रोजर ऐंगर ने बनाया था. तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में स्थित है. इस शहर में सभी लोग सेवक की तरह रहते हैं.
कहीं भी ट्रैवलिंग पर जाएं तो इन्हें साथ ले जाना न भूलें
इस शहर में करीब 24,000 लोग रहते हैं. इस खूबसूरत शहर में आप ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की झलक भी देख सकते हैं. इस बिना धर्म और सरकार वाले शहर में लगभग 50 देश के लोग एक साथ रहते हैं. यह जंगलों के बीच में बसा हुआ है.
शहर के बीचो-बीच बने इस मातृ मंदिर को देखने के लिए और योगा करने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते हैं. जंगल के बीच में बने इस शहर के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
व्हाट्सएप्प जोक्स का तड़का || क्योंकि दिल के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ

गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ,
क्योंकि दिल के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ,
उस चाँद को बहुत गुरूर है
कि उसके पास नूर है..
मगर वो क्या जाने की
मेरा तो पूरा ग्रुप ही कोहिनूर है..
————–
आजकल के बच्चो को क्या पता कि struggle क्या है..
हमने वो समय भी देखा है
जब मोबाइल मे ‘S’ टाइप करना हो तो ‘7’ के बटन
को चार बार दबाना पड़ता था
———-
Whatsapp Group में कुछ सदस्य ऐसे भी होते है..
जैसे सरकारी
स्कूल के छात्र हो..
जो स्कूल कभी नहीं आते पर उनका रजिस्टर में
नाम जरूर होता है.
————
प्रश्न:- जीवन क्या है.?
.
.
.
उत्तर:
#facebook और #whatsup से
बचा हुआ समय ही जीवन है!
मांस कारोबारी मोइन कुरैशी को जमानत
