Home Blog Page 293

राजनीती से जुड़े जोक्स || अब तो सरकार बन गयी कल से किसानों के कर्ज माफ होंगे

0
poltics jokes in hindi
poltics jokes in hindi

अखिलेश और मायावती
अब तक नही समझ नहीं पा रहे,
कि ईवीएम मशीन थी
या वाशिंग मशीन……

ऐसी धुलाई पहली बार !!
———–

शपथ ग्रहण के बाद एक कोंग्रेसी मित्र ने पूछ लिया
अब तो सरकार बन गयी कल से किसानों के कर्ज माफ होंगे
राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
नौकरी मिलने लगेगी ।

फिर हमने भी पूछ लिया की
सुहागरात के ही दिन पैदा हुए थे क्या ?

ये भी पढ़े 

स्टूडेंट जोक्स || खड़ा रहना है या भागना है

0
jokes in hindi
jokes in hindi

छात्र :-
सर राष्ट्र गान
और
राष्ट्र पशु
दोनों एक साथ आये तो
खड़ा रहना है या भागना है?

सर ने इस्तीफा दे दिया!
———–

यहां भी होगा वहां भी होगा,
अब तो सारे जहां में होगा,

.

.

.

क्या?????

.

.

आम का ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!!
आम का ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!!

ये भी पढ़े 

कश्मीर में आतंकवादी हमला, दो बैंक गार्डो की मौत

श्रीनगर | दक्षिण कश्मीर में बैंक की कैश वैन को लूटने के लिए आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में जम्मू एवं कश्मीर बैंक के दो सुरक्षा गार्डो की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि लूटी गई नकदी की सही राशि का अभी पता नहीं चला है।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की गोलीबारी में शोपियां जिले के केल्लेर इलाके में गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

ट्रंप पर आरोप लगाने वाली महिलाओं को सुना जाना चाहिए : निकी हेली

Statement by US ambassador Nicky Haley - Women accused of trump should be heard
Statement by US ambassador Nicky Haley – Women accused of trump should be heard

वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा कि जिन महिलाओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जबरन छूने और गलत तरीके से पकड़ने का आरोप लगाया है, उनकी बात सुनी जानी चाहिए। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, हेली का यह बयान दर्जनभर से भी अधिक महिलाओं द्वारा ट्रंप पर लगाए गए यौन दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर व्हाइट हाउस के रुख से अलग है।

सर्दियों के मौसम में इन खास जगहों पर जरूर जाएं और ले प्राकृतिक नजारो का आनंद

0

अधिकतर लोग घूमने फिरने का प्लान गर्मियों की छुट्टियों में ही बनाते है, लेकिन गर्मियों की बजाय सर्दियों में मौसम मे प्राकृतिक नजारे भी बहुत खूबसूरत दिखाई देते है इसलिए घूमने का ज्यादा मजा आता है औ हम आपको बताने जा रहे है सर्दियोंके मौसम घूमने के लिए कुछ खास जगहों के बारे में जहाँ सर्दियों में भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

मनाली

मनाली HP राज्य का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है, यह समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है , इस खूबसूरत जगह पर जाकर आप हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायकिंग जैसे खेलों का भी आनंद उठा सकते है.

कश्मीर

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को कोण नई देखना चाहेगा , यहाँ सर्दियों में काफी मात्रा में पर्यटक डल झील को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं, साथ ही यह के ऊंचे-ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़ बहुत खूबसूरत लगते हैं.

शिमला

हनीमून डेस्टिनेशन के लिए खास जगह है शिमला, शिमला बहुत खूबसूरत पहाडी इलाका है, यहां पर आप फिशिंगए स्कीइंगए ट्रेकिंग और अन्य एडवेंचरस स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं.

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE