Home Blog Page 76

ऐसी लड़कियों से दूरी बनाकर रखते है लड़के

0
Boys keep distance from such girls

Boys keep distance from such girls

यूं तो लड़कियों की हर अदा पर लड़के फ़िदा होते है। और लड़का चाहता है की उसकी पार्टनर सुंदर हो, अट्रेक्टिव हो, उसे समझने वाली हो। लेकिन कई चीज़े होती है जो लड़को को बिलकुल पसंद नहीं होती है। आईये जानते है…

लड़कियां किसी पार्टी या डेट पर जाती हैं तो, ज्याादा खाने से शर्माती हैं। क्योंकि जब लड़की कम खाएगी तो लड़के को भी कम खाना पडे़गा, जो कि लड़के में चिढ़ पैदा कर देता है।

पुरुषों को वही लड़कियां अच्छी लगती हैं जो बिल्कुलल प्राकृति दिखती हों।

वे लड़कियां भी जो डेट पर गए हैं और फोन में बिजी है।

ऐसी लड़कियां जो अपने लुक को लेकर हमेशा से ही कन्फ्यूज होती हैं। यह एक चीज और है तो पुरुषों को चिड़चिड़ा बना देता है।

OMG सेल्फी लेने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, वरना आप भी हो जाएंगे इस खतरनाक़ बीमारी के शिकार

ग्लिसरिन करती हैं स्किन के रूखेपन को दूर

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

यह घरेलू उपाय अपनाये , सिर दर्द से चुटकी में छुटकारा पाएं

Take home remedies, get rid of headache with a pinch

Take home remedies, get rid of headache with a pinch

आजकल लोगो में काम का प्रेशर इतना बढ़ गया है की वो हर वक़्त तनाव में रहते है, कभी कभी तनाव के कारण सर में दर्द भी होने लगता है। कई बार लोग इस दर्द से छुटकरा पाने के लिए पेन किलर्स का इस्तेमाल करते है पर इससे सेहत को बहुत सारे नुकसान हो सकते है।

अगर आपके सिर में भारीपन के साथ दर्द हो रहा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले पीठ के बल सीधे लेट जाएं।  अब अपने सीधे हाथ के अंगूठे को दोनों आँखों के बीच में जहा पर आप तिलक लगाते हैं रखकर तेज से दबाये, थोड़ी देर तक इस जगह पर अंगूठे से दबाव बनाए रखें। इस प्रक्रिया को पांच मिनट तक करे। आपको सिर के भारीपन और दर्द से आराम मिल जायेगा

आधी रात में खाना-पीना हो सकता है जानलेवा

जानिए ताँबे की अंगूठी पहनने से होने वाले फायदे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ये है साइकिल चलाने के हैरान कर देने वाले फायदे

These are the shocking benefits of cycling.
These are the shocking benefits of cycling.

बदलती लाइफस्टाइल और व्यस्त जिंदगी के कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा हैं। ऐसे में लोग ना समय पर अच्छी डाइट ले पाते हैं और ना ही अच्छी नींद। लोग अपने वजन को घटाने के लिए जिम जाकर पसीना बहाते हैं।  आज हम आपको साइकिल चलाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप फिट एंड फाइन बने रहेंगे।

– साइकिल चलाते समय दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं, जिससे शरीर में रक्तसंचार ठीक हो जाता हैं।  दिल से संबंधित दूसरी बीमारियाँ होने का खतरा भी कम हो जाता हैं।

– अगर आप नियमित रूप से साइकिल चलाएं तो इससे आपको तनाव की समस्या से राहत मिलेगी।

– जो लोग रोजाना साइकिल चलाते हैं उनकी मांसपेशियां काफी मजबूत होती हैं। खासकर पैरों की। साइक्लिंग से पैरों की अच्छी एक्सरसाइज़ हो जाती हैं।

– शरीर में मौजूद अतिरिक्त चर्बी को कम करने में साइक्लिंग सबसे कारगर व्यायामों में से एक हैं।

BLOOD DONATE करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

चाहते हैं अच्छी नींद? तो अपनाएं यह उपाय

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

PSPCL में लोअर डिविजन क्लर्क पद पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

0
Recruitment to the Lower Division Clerk PSP in the PSPCL, Hurry up the application
Recruitment to the Lower Division Clerk PSP in the PSPCL, Hurry up the application

पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड, चंडीगढ़ ने 330 लोअर डिविजन क्लर्क के रिक्त पदो पर योग्य और अनुभवी उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि – 11-1-2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होगा उन्हें 5400-20200+3400/- रूपए महीना प्राप्त होगें।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- लोअर डिविजन क्लर्क

कुल पद – 330

अंतिम तिथि – 11-1-2018

स्थान- चंडीगढ़

आवेदन शुल्क: 1000/- रुपए सामन्य, ओबीसी जाति और तथा 400/-अनुसूचित जनजाति ।

आयु सीमा

उम्मीदवरो की न्यूनत आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click  करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

OMG हीगल ने अपने पति के साथ दुबारा खिंचवाया नग्न फोटो

Heigl again nude photo with husband
Heigl again nude photo with husband

लॉस एंजिल्स : अभिनेत्री कैथरीन हीगल और उनके पति जोश केले ने अपनी शादी की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर उसी पोज में दुबारा नग्न फोटो खिंचवाया जैसा उन्होंने 12 साल पहले 2001 की फिल्म ‘द रॉयल टेनेबौम्स’ से प्रेरित होकर खिंचवाया था। पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया कि अभिनेत्री ने दोनों तस्वीरों को एकसाथ इंस्टाग्राम पर साझा किया जिसमें हीगल एक टब में नग्न बैठी हुई हाथों में ड्रिंक पकड़े हुई हैं तथा उनके संगीतकार पति हेडबैंड लगाए हुए ड्रिंक थामे हुए हैं।

हीगल ने कहा, “तब से अब तक कई चीजें बदल गई है।” क्योंकि पिछली तस्वीर के बाद से अब तक एक दशक से अधिक का वक्त बीत चुका है।

उन्होंने कहा, “मैंने धूम्रपान छोड़ दिया, शुक्र है ईश्वर का! मैं थोड़ी मोटी भी हो गई हूं। और अब मैंने आधी रात में बाथटब में फोटो खिंचवाने जैसा अनोखा काम करना भी छोड़ दिया है। लेकिन जो चीज नहीं बदली है वह इस आदमी के साथ जीवन बिताने की मेरी सुलगती इच्छा।”

VIDEO: अनुष्का शर्मा ने कहा कुछ तो शर्म करो

‘ग्रेस एनाटोमी’ की नायिका, जिन्होंने केले से 23 दिसंबर 2007 को शादी की थी। उनका कहना है कि दोनों के बीच का संबंध उतना परिपूर्ण नहीं है।

VIDEO: इस खूबसूरत हीरोइन को करना पड़ा शर्म का सामना

उन्होंने लिखा, “मुझे ईमानदार होना चाहिए। ऐसे भी क्षण आते हैं, जिसके बारे में मुझे लगता है कि वे अनचाहे हैं। जब मैं आधी रात में अपना तकिया उठाकर उन्हें मारना चाहती हूं।”

VIDEO: ROCKEY MENTAL मूवी का ट्रेलर हुआ लांच

उन्होंने कहा, “लेकिन मैं आपको बता दूं कि जितना समय मैं इस आदमी के साथ बिताती हूं, उतनी ही गहराई से मैं यह समझ पाती हूं कि यही आदमी मेरे लिए सबसे अच्छा है। जब पूरी दुनिया नष्ट हो जाए और मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखे तो वही मेरा सहारा है, मेरा सबसे सुरक्षित ठिकाना है। जब मैं आत्मचिन्तन करती हूं तब मुझे यही अहसास होता है कि वह मेरा चैंपियन है, मेरा नंबर एक प्रशंसक है।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE