Home Blog Page 82

जेठमलानी की बायोपिक 2 घंटे में ढालना बड़ी चुनौती : सोहा

Jethmalani's biopic mold to be a big challenge in 2 hours: Soha
Jethmalani’s biopic mold to be a big challenge in 2 hours: Soha

नई दिल्ली | अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि दिग्गज वकील और राजनेता राम जेठमलानी के जीवन को दो घंटे की बायोपिक में ढालना बड़ी चुनौती है। सोहा इस बायोपिक की सह-निर्माता हैं और उनका कहना है कि जेठमलानी के जीवन के किसी भी तथ्य को नहीं छोड़ा जा सकता और इस कारण यह काम मुश्किल है।  अपने पति और अभिनेता कुणाल खेमू के साथ सोहा ने एक प्रोडक्शन हाउस ‘रेनेगेड फिल्म्स’ की शुरुआत की है और वे रोनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर इस बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं। इस बायोपिक की पटकथा लिखी जा रही है। हालांकि, अभी इसके निर्देशक की घोषणा नहीं की गई है।  सोहा ने कहा, जेठमलानी के जीवन को दो या ढाई घंटे की बायोपिक में ढालना बहुत मुश्किल है। रोमी स्क्रूवाला के रूप में हमें एक अच्छा साथी मिला है। एक बार पटकथा तैयार हो जाएगी, तो हम निर्देशक से बात करेंगे। एक बार काम की तैयारी हो जाए, फिर हम शुरुआत कर देंगे।

जेठमलानी के जीवन में 1959 का के. एम. नानावाती बनाम महाराष्ट्र मामले से लेकर 2011 का 2-जी घोटाला शामिल है। हवाला घोटाला में वह लाल कृष्ण आडवाणी के वकील थे और साथ ही अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि मामले में वह अरविंद केजरीवाल के वकील थे। इस प्रकार जेठमलानी कई बड़े मामलों से जुड़े रहे हैं।

मुंबई से सोहा ने फोन पर आईएएनएस को बताया, यह काफी अच्छी जीवन गाथा है, क्योंकि जेठमलानी 94 साल के हैं। उनका करियर 70 साल का रहा है और देखिए कि इस करियर में उन्होंने कैसे-कैसे लोगों का प्रतिनिधित्व किया है? इनमें राजनेताओं और कई अपराधियों के नाम शामिल हैं। यह कहानी बताना आसान नहीं है। इसमें सिर्फ यह कहानी बताने का ही काम नहीं है, बल्कि यह फैसला लेना मुश्किल है कि उनके जीवन का कौन सा किस्सा दर्शाया जाए और कौन सा नहीं?इस बायोपिक में कुणाल को जेठमलानी का किरदार निभाते देखा जाएगा।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पूर्वोत्तर राज्यों में धार्मिक उल्लास से मना क्रिसमस

Christmas celebrating religious glee in northeast states
Christmas celebrating religious glee in northeast states

आइजोल/कोहिमा/अगरतला | भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में सोमवार को क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने परंपरागत रूप से धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया और भारी संख्या में गिरजाघर पहुंचकर विशेष प्रार्थनाएं की और ईसा मसीह की स्तुति की। क्रिसमस के मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं और उपहार भेंट किए। मिजोरम, नागालैंड, मेघालय और मणिपुर में 53 लाख से अधिक ईसाई लोग रहते हैं जबकि पूर्वोत्तर के अन्य राज्य त्रिपुरा, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बड़ी संख्या में हैं। सभी सात राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों के लोगों को क्रिसमस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को क्रिसमस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की एडवाइजरी जारी की गई थी। दरअसल यह एडवाइजरी कुछ आसमाजिक तत्वों द्वारा हाल ही में ईसाई समुदाय के सदस्यों को त्योहार का जश्न मनाने के खिलाफ धमकी देने के बाद जारी की गई।

यह समारोह रविवार रात से गिरजाघरों की सेवाओं और फैलोशिप के साथ शुरू हुआ, जहां मंडलियों ने क्रिसमस के गीत गाए। क्रिसमस के गीत पश्चिमी और स्थानीय आध्यात्मिक और संगीतकारों द्वारा लिखे गए गाने हैं। मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, क्रिसमस रविवार रात से शुरू हुआ और पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।
उन्होंने कहा, आइजोल और राज्य के अन्य हिस्सों में क्रिसमस पार्टी को शांतिपूर्वक और परंपरा के अनुसार बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

पहाड़ी राज्य में शहरी क्षेत्रों के अधिकांश गांवों और क्षेत्रों में प्रार्थनाओं और क्रिसमस व सामुदायिक उत्सव सोमवार और मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे। ईसाई-प्रभुत्व वाले राज्य नागालैंड में उत्सव की भावना मैदानों, पहाड़ियों और घाटियों के लोगों में जबरदस्त रही क्योंकि क्रिसमस का जश्न यहां गिरजाघरों की घंटी के साथ मध्यरात्रि से ही शुरू हो गया था।  राज्य के कोहिमा, दिमापुर, मोकोकचुंग और अन्य शहरों व गांवों में गिरजाघरों, निजी और सरकारी भवनों, स्कूलों और घरों को सजाया गया था।

मेघालय में गिरजाघरों को सजाने के अलावा, घंटियों और रोशनी के साथ क्रिसमस ट्री घरों और सड़कों पर लगाए गए। क्रिसमस के जश्न के हिस्से के रूप में सड़कों को रोशनी से सजा दिया गया। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में गिरजाघर समाज के जीवन और संस्कृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। त्रिपुरा के अगरताला में होली क्रॉस कॉलेज के पादरी पॉल पुदुसीरे ने कहा कि वे रविवार रात से ही क्रिसमस का जश्न मना रहे हैं।

मणिपुर में ईसाई समुदाय क्रिसमस को पिछले साल के विपरीत आनंद और धार्मिक उत्साह के साथ मना रहा है। उल्लेखनीय है संयुक्त नागा काउंसिल द्वारा नए जिलों के निर्माण और पुलिस की कार्रवाई के दौरान नौ लोगों की मौत और सड़क पर नाकाबंदी के कारण, पिछले साल वे त्योहार नहीं मना सके थे। कार्यकर्ता अगस्त, 2015 में मणिपुर विधानसभा द्वारा तीन विधेयक पारित करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसपर पुलिस ने यह हिंसक कार्रवाई की थी। इस बीच त्रिपुरा, मिजोरम को बिजली आपूर्ति कर रहा है ताकि राज्य क्रिसमस के दौरान अपनी अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा कर सके।

देश और दुनिया की और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बेघर कुत्तों के लिए सेंटा बनीं छवि पांडे

Pandya, an image of Santa for homeless dogs
Pandya, an image of Santa for homeless dogs

मुंबई | अपने इलाके में बेघर कुत्तों के लिए अभिनेत्री छवि पांडे सेंटा क्लॉज बनीं हैं और उन पर अपना प्यार लुटा रही हैं। वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘काल भैरव रहस्य’ में नजर आ रहीं छवि का कहना है कि उन्हें पशुओं से बहुत प्यार है। छवि ने इसीलिए, क्रिसमस के दिन सेंटा बनकर बेघर कुत्तों को खाना खिलाने का फैसला किया।
एक बयान में छवि ने कहा, मैं पिछले दो साल से अपने इलाके में बेघर कुत्तों को खाना खिला रही हूं। इस क्रिसमस पर मैंने सेंटा के भेष में उन्हें तोहफे देने का फैसला किया। छवि ने कहा,मेरा मानना है कि तोहफे केवल इंसानों को ही नहीं दिए जा सकते हैं, बल्कि इन पर पशुओं का भी उतना ही अधिकार होता है। अभिनेत्री ने कहा, क्रिसमस के मौके पर मैं सेंटा के भेष में अपने इलाके के बेघर कुत्तों को खाना खिला रही हूं। आशा है कि उन्हें वह प्यार मिले, जिसके वे हकदार हैं।

उप्र : ट्रक से टकराई स्कूली बस, 11 बच्चे घायल

0
Up: School bus collided with school bus, 11 children injured
Up: School bus collided with school bus, 11 children injured

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोमवार को बाबा इंटरनेशनल स्कूल की बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बस में सवार 11 बच्चे घायल हो गए। तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजनों में अफरातफरी मच गई। स्कूल की बस ग्राम फैजपुर के निकट सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार बस में 40 बच्चे सवार थे जिसमें से 11 घायल हो गए। तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर तत्काल स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सैफई मेडिकल कलेज भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। अधिकारियों के मुताबिक घने कोहरे की वजह से ही शायद यह हादसा हुआ लेकिन घटना की जांच जारी है।

देश की और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

क्या सच होगी नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी?

What will be true
What will be true

बुल्गारिया की भविष्यवेक्ता बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं। बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा ने 9/11 आतंकी हमले से लेकर सुनामी, आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के बारे में भी भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुईं।