
जयपुर. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुधवार को छोटी चोपड पर चान्द्पोल व्यापार मंड्ल की ओर से आयोजित लक्ष्मी पूजन समारोह मे कहा कि किसी भी प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जयपुर को भी वल्र्ड क्लास सिटी बनाने के लिए कुछ समस्याओं का सामना यहां के लोगों को करना पड़ रहा है. उन्होने दृढ्ता से कहा कि जयपुर मेट्रो का कार्य वे यहां की धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए समय पर पूरा करवाएंगे ताकि व्यापार और उद्योग-धंधे प्रभावित नहीं हों।…