
महाड। कांग्रेस उपाघयक्ष राहुल गांधी की बुधवार को जुबान फिसल गई और वह महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत में पीएम नरेंद्र मोदी को विपक्ष का नेता कह बैठे। राहुल ने मोदी पर निशना साधते हुए कहा कि विपक्ष के एक नेता (मोदी) का कहना है कि पिछले 60 वर्ष में कुछ नहीं हुआ। उनकी सोच है कि केवल एक ही आदमी देश को आगे ले जा सकता है।…