Home World Asia News भारत ने पाक की दुखती रग दबाई

भारत ने पाक की दुखती रग दबाई

0
भारत ने पाक की दुखती रग दबाई

pok
नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरने के लिए भारत ने एक नया दांव खेला है।संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत ने भी इसका कड़ा जवाब दिया है।
भारत ने आक्रामक तेवर अपनाया और     विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट करके कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने विदेशी कब्जे की बात तो सही कही, लेकिन कब्जा करने वाले की पहचान गलत बताई है। उन्होंने आगे लिखा कि  हम अपील करते हैं कि पाकिस्तान ने कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्जा कर रखा है, उस कश्मीर को जल्दी मुक्त किया जाए।
विकास स्वरूप ने ट्वीट करके पाकिस्तान को याद दिलाया कि पाकिस्तान में जो अस्थिरता फैली है, वह आतंकियों को पालने और पोषित करने से पैदा हुई है। इस समस्या का हल यह नहीं है कि पड़ोसियों को दोषी ठहराया जाए।