Home Breaking अजहर अली को टीम का कप्तान बनाकर एक बड़ी भूल : मियांदाद

अजहर अली को टीम का कप्तान बनाकर एक बड़ी भूल : मियांदाद

0
अजहर अली को टीम का कप्तान बनाकर एक बड़ी भूल : मियांदाद
pakistan board made mistake by appointing Azhar Ali captain says javed Miandad
cricket news
pakistan board made mistake by appointing Azhar Ali captain says javed Miandad

कराची। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे क्रिकेट सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान की करारी हार से निराश पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि बोर्ड ने अजहर अली को टीम का कप्तान बनाकर एक बड़ी भूल की है और उसे अब अपने फैसले पर विचार करने की जरूरत है।

अजहर वर्ष 2013 से वनडे टीम में नहीं थे, ऐसे में यह समझ से परे है कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई।

इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच भी जीतकर 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। अजहर को गत वर्ष विश्वकप के बाद मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने के बाद पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया था।

मौजूदा सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले मेहमान गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में अपना नया रिकॉर्ड बनाया वहीं बाद में 169 रनों के विशाल अंतर से यह मैच अपने नाम कर लिया।

पूर्व कप्तान ने कहा कि मेरी समझ में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद कप्तानी के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हमारे समय से वनडे क्रिकेट में बहुत बदलाव आ चुका है और मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड ने हमें यह सीख दी है कि कैसे एकदिवसीय क्रिकेट खेली जाती है।