Home Breaking हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन

हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन

0
हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन
Pakistan continues Ceasefire violations in rajouri, of Kathua district
Pakistan continues Ceasefire violations in rajouri, of Kathua district
Pakistan continues Ceasefire violations in rajouri, of Kathua district

जम्मू। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पुंछ व कश्मीर घाटी में कुछ दिनों से लगातार सीफफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान ने देर रात हीरानगर सेक्टर के बोबियां पोस्ट पर भी गोलीबारी की।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस पोस्ट व गांव को निशाना बनाते हुए पाक सेना ने लगातर दस मिनट तक गोलीबारी के साथ ही कुछ मौर्टार शैल भी दागे जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जबाव दिया।

भारतीय जवानों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद पाकिस्तान सेना ने गोलीबारी करना बंद कर दिया। इस गोलीबारी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

इस गोलीबारी से इस सेक्टर के सीमावर्ती लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं। यह सेक्टर भी हमेशा से पाकिस्तान की गोलीबारी का निशाना रहा है।

आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए भी पाक सेना इन क्षेत्रों में गोलीबारी करती आई है। धान की फसल की कटाई में लगे लोगों को एक बार फिर पाक गोलीबारी का डर सताने लग गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना द्वारा गुलाम कश्मीर में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान पुंछ व कश्मीर घाटी में बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है।

किन्तु अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस सैक्टर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह पहला मौका है जब पाक ने सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की है।