Home Rajasthan Ajmer पाक जायरीन का जत्था एक अप्रेल को पहुंचेगा अजमेर

पाक जायरीन का जत्था एक अप्रेल को पहुंचेगा अजमेर

0
पाक जायरीन का जत्था एक अप्रेल को पहुंचेगा अजमेर
Pakistan delegation to reach on April 1 at ajmer Dargah
Pakistan delegation to reach on April 1 at ajmer Dargah
Pakistan delegation to reach on April 1 at ajmer Dargah

अजमेर। विश्व विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 805वें उर्स में शिरकत करने के लिए पाक जायरीन जत्था आगामी एक अप्रेल को अजमेर पहुंचेगा। दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष ट्रेन से पाक जत्थे को अजमेर लाया जाएगा।

खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए करीब 450 पाक जायरीन का जत्था 30 मार्च को अटारी बॉर्डर पहुंच जाएगा। 31 को जत्था दिल्ली पहुंचेगा।

31 मार्च रात्रि को पाक जत्था दिल्ली से विशेष ट्रेन में कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना होकर 1 अप्रेल को सुबह अजमेर पहुंचेगा। 8 अप्रेल को जत्था अजमेर से रवाना होगा और 9 अप्रेल को दिल्ली पहुंचेगा। 10 अप्रेल को बॉर्डर क्रास करेगा।

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने के लिए करीब 450 पाक जायरीन हर साल अजमेर आते हैं। जो उर्स में ख्वाजा साहब की दरगाह में अकीदत करते हैं और पाक मुल्क की ओर से ख्वाजा साहब की मजार पर चादरें पेश कर दोनों मुल्कों के अमन चैन व खुशहाली की दुआ करते हैं।

पाक जायरीन जत्थे को ठहराने की व्यवस्था सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की जाती है। जहां हथियार बंद जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं।