Home World Asia News भारत-पाक विदेश सचिवों की बैठक 15 जनवरी को : अजीज

भारत-पाक विदेश सचिवों की बैठक 15 जनवरी को : अजीज

0
भारत-पाक विदेश सचिवों की बैठक 15 जनवरी को : अजीज
pakistan, india Foreign Secretaries to meet on january 15 sartaj aziz
pakistan, india Foreign Secretaries to meet on january 15 sartaj aziz
pakistan, india Foreign Secretaries to meet on january 15 sartaj aziz

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच आए गतिरोध के बाद कहा कि भारत के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता 15 जनवरी को होनी तय है।

संसद में एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों के बीच 15 जनवरी को बैठक होने का कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि दोनों विदेश सचिव सहमति के मुताबिक ‘व्यापक द्विपक्षीय वार्ता’ के लिए कार्यक्रम तय करेंगे। अजीज ने कहा कि कई अन्य मुद्दों के साथ दोनों देशों के बीच कश्मीर भी बातचीत का हिस्सा होगा।

पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ पार्टी के शिरीन मजरी के सवाल के जवाब में अजीज ने यह बात कही। मजरी जानना चाहते थे कि भारत के निवर्तमान राजदूत टीसीए राघवन ने कथित तौर पर बयान दिया कि उनका देश केवल पीओके पर वार्ता करेगा जिसके बाद वार्ता को लेकर क्या स्थिति है।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद भारत ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता को, पाकिस्तान को हमले के संदर्भ में दी गई जानकारी पर ‘त्वरित और निर्णयात्मक’ कार्रवाई से जोड़कर गेंद को पाकिस्तान के पाले में डाल दिया है।