Home Breaking पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के मालती इलाके में फायरिंग जारी

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के मालती इलाके में फायरिंग जारी

0
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के मालती इलाके में फायरिंग जारी
Pakistan violates ceasefire again, firing in Poonch along LoC
Pakistan violates ceasefire again, firing in Poonch along LoC
Pakistan violates ceasefire again, firing in Poonch along LoC

पुंछ। पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। सोमवार (13 मार्च) को होली के अवसर पर भी पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर के माल्ती इलाके में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

सूचना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से 24 घंटे के भीतर ही यह दूसरा सीजफायर उल्लंघन है। एलओसी के पार से हो रही फायरिंग का भारतीय जवान जोरदार जवाब दे रहे हैं। वहीं फायरिंग में अभी किसी के घायल होने या मृत्यु होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार (12 मार्च) को मोर्टार दागा जिस पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, उस बीच भारतीय पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में 12 बजे बिना किसी भड़कावे के पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागकर और स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाकर संघर्ष विराम उल्लंघन किया। सेना ने मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। रूक-रूक कर गोलीबारी चल ही रही है।