Home World Asia News पाकिस्तानी व्यक्ति की चाकू मारकर ऑस्ट्रेलिया में हत्या

पाकिस्तानी व्यक्ति की चाकू मारकर ऑस्ट्रेलिया में हत्या

0
पाकिस्तानी व्यक्ति की चाकू मारकर ऑस्ट्रेलिया में हत्या
Pakistani man killed in daesh linked Australia attack
Pakistani man killed in daesh linked Australia attack
Pakistani man killed in daesh linked Australia attack

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के एक व्यक्ति की कथित तौर पर दो किशोरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस घटना की जांच इस कोण से कर रही है कि कहीं यह हमला इस्लामिक स्टेट की चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित हो कर तो नहीं किया गया है।

कालटेक्स सर्विस स्टेशन के अटेंडेंट जशीन अकबर न्यू साउथ वेल्स में कल देर रात सर्विस स्टेशन में अपने सहकर्मी को फर्श पर पड़ा मिला। उसे चाकू मारा गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक सहकर्मी को अकबर फर्श पर पड़ा मिला। कमरे की खिड़कियां टूटी हुई थी।आतंवाद निरोधक पुलिस इस बात की जांच कर रहे हैं कि अटेंडेंट की कथित तौर पर हत्या करने वाले दोनों 15 वर्षीय और 16 वर्षीय लड़के कहीं इस्लामी चरमपंथी विचारधारा से प्रभावित तो नहीं थे।

दोनों ही किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभी विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई है। ऑस्ट्रलियाई मीडिया के अनुसार सर्विस स्टेशन की खिड़की का शीशा ढकने वाले कागज पर कथित तौर पर खून से ‘आईएस’ शब्द लिखा हुआ था।

पुलिस का मानना है कि क्वीनबियान में किशोरों ने बहुत हिंसा की। उन्होंने कथित तौर पर एक दूसरे व्यक्ति के पेट में चाकू मारा, तीसरे व्यक्ति को लोहे की छड़ से मारा और चौथे व्यक्ति पर बियर की बोतल से हमला किया।

प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा है कि किशारों पर क्वीनबियान में सर्विस स्टेशन के एक कर्मचारी की हत्या करने के आरोप ने आतंकवाद पर सरकार की चिंता को रेखांकित किया है।