Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कॉलेज छात्रसंघ राजनीति की पाठशाला : कुम्पावत - Sabguru News
Home Rajasthan Pali कॉलेज छात्रसंघ राजनीति की पाठशाला : कुम्पावत

कॉलेज छात्रसंघ राजनीति की पाठशाला : कुम्पावत

0
कॉलेज छात्रसंघ राजनीति की पाठशाला : कुम्पावत
pali bangad collage student union take oath swearing in ceremony
pali bangad collage student union take oath swearing in ceremony
pali bangad collage student union take oath swearing in ceremony

पाली। छात्रसंघ भी राजनीति की पाठशाला है। यह बात राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव यशपाल सिंह कुम्पावत ने सोमवार को बांगड़ कॉलेज में छात्रसंघ के तत्वाधान में आयोजित छात्रसंघ उद्घाटन समारोह युवा सरकार 2016 में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही।

कुम्पावत ने कहा कि छात्रसंघ की राजनीति के माध्यम से युवा राजनीति में आगे आ सकते हैं। छात्रसंघ की कॉलेज में अहम भूमिका होती है। छात्रसंघ को रचनात्मक कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से छात्रसंघ के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुम्पावत ने कहा कि छात्रसंघ को सक्रिय रहकर छात्र हित में कार्य करते रहना चाहिए। छात्रसंघ राजनीति की प्रथम सीढ़ी है।

pali bangad collage student union take oath swearing in ceremony

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर बांगड़ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुम्पावत ने कहा कि छात्र छात्राओं को छात्रसंघ की गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी निभानी चाहिए। छात्रसंघ को वर्ष भर सक्रिय रहकर छात्र हित में रचनात्मक काम करते रहना चाहिए।

छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से युवाओ को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बांगड़ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह कुम्पावत ने कहा कि कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं के लिए छात्रसंघ को कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारी सिंह कुम्पावत ने कहा कि बांगड़ कॉलेज में छात्रसंघ निरन्तर सक्रिय है। उन्होंने युवाओं से राजनीति में भागीदारी करने का आहवान किया।

इससे पूर्व मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यशपाल सिंह कुम्पावत, रविन्द्र सिंह कुम्पावत, कुलदीप सिंह कुम्पावत ने बांगड़ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि यशपाल सिंह कुम्पावत ने छात्रसंघ पधारिकारियों को पदभार ग्रहण कराया। छात्रसंघ अध्यक्ष मोती सिंह चम्पावत ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में NSUI को जिताने के लिए छात्र छात्राओं का आभार जताया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here