Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पलोमा फेथ ने प्रेमी लेमैन लेसाइन संग रचाई शादी - Sabguru News
Home Entertainment पलोमा फेथ ने प्रेमी लेमैन लेसाइन संग रचाई शादी

पलोमा फेथ ने प्रेमी लेमैन लेसाइन संग रचाई शादी

0
पलोमा फेथ ने प्रेमी लेमैन लेसाइन संग रचाई शादी
Paloma Faith 'gets married' to long-term boyfriend Leyman Lahcine in secret wedding
Paloma Faith 'gets married' to long-term boyfriend Leyman Lahcine in secret wedding
Paloma Faith ‘gets married’ to long-term boyfriend Leyman Lahcine in secret wedding

लंदन। गायिका पलोमा फेथ कथित तौर पर प्रेमी लेमैन लेसाइन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। वेबसाइट ‘द सन डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक पॉप स्टार ने दिसंबर में अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद लेसाइन से शादी की।

सूत्र ने बताया कि पलोमा इस क्षण को निजी रखना चाहती थी। यह लंदन में बहुत ही निजी और खूबसूरत कार्यक्रम था, जिसमें उनके दोस्त और परिवार के लोग शरीक हुए।

उन्होंने कहा कि लेकिन इंडस्ट्री में उनके कुछ दोस्त गुपचुप तरीके से पलोमा की शादी की चर्चा कर रहे थे। पिछले चार साल से लेसाइन को डेट कर रहीं फेथ शुक्रवार को हीरे की अंगूठी पहने दिखाई दीं।

सूत्र ने कहा कि पलोमा लोगों को इस खबर वाकिफ कराना नहीं चाहती थी लेकिन वह वास्तव में बहुत खुश हैं। पिछले साल उन्होंने कहा था कि वह शादी नहीं होने के बावजूद भी लेमैन को पति मानती हैं।