Home Entertainment पंडित रवि शंकर के ओपेरा को 2017 में यूके प्रीमियर मिलेगा

पंडित रवि शंकर के ओपेरा को 2017 में यूके प्रीमियर मिलेगा

0
पंडित रवि शंकर के ओपेरा को 2017 में यूके प्रीमियर मिलेगा
Pandit Ravi Shankar's opera to get UK premiere in 2017
Pandit Ravi Shankar's opera to get UK premiere in 2017
Pandit Ravi Shankar’s opera to get UK premiere in 2017

लंदन। सितार वादक रवि शंकर के एकमात्र ओपेरा ‘सुकन्या’ का मई 2017 में यूके में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। यह ओपेरा उनकी पत्नी के नाम पर है।

अपनी तरह का यह पहला संगीत नाटक होगा जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ साथ पश्चिमी संगीत की परंपरा होगी, जिसे पंडित रविशंकर ने 2012 में संगीत दिया था। उन्होंने इसे अपनी सितार वादक बेटी अनुष्का शंकर की मदद से पूरा किया था।

अनुष्का ने लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि यह मुझे रोमांचित करता है कि मेरे पिता की आखिरी परियोजना आखिरकार जीवंत हो रही है जिसका उनसे बहुत अधिक भावनात्मक लगाव था।

उन्होंने बताया कि उनके पिता पहले ऐसे भारतीय शास्त्रीय संगीतकार थे जिन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीतकारों के साथ काम किया।

ओपेरा में भारत एवं पश्चिम की संगीत, नृत्य और नाट्य परंपराओं के बीच समान आधार तलाशा गया है। शंकर के साथ कई साल काम करने वाले डेविड मर्फी ने अनुष्का शंकर की मदद से ओपेरा को पूरा किया। इसका प्रथम शो अगले साल 12 मई को लीसेस्टर में होगा।