Home Headlines बड़े नोटों की तरह राकांपा को भी राजनीति से बाहर कर दो : पंकजा मुंडे

बड़े नोटों की तरह राकांपा को भी राजनीति से बाहर कर दो : पंकजा मुंडे

0
बड़े नोटों की तरह राकांपा को भी राजनीति से बाहर कर दो : पंकजा मुंडे
Pankaja Munde hits out at NCP
Pankaja Munde hits out at NCP
Pankaja Munde hits out at NCP

मुंबई। बीड नगरपालिका से नगराध्यक्ष पद के लिए मुस्लिम उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारकर भाजपा नई राजनीतिक पारी खेल रही है।

ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ व हजार की नोटों को चलन से बाहर कर दिया है, उसी तरह जनता राकांपा को राजनीति से बाहर कर दे।

ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि गोपीनाथ मुंडे ने अनेकानेक लोगों को पार्टी में लाया। सत्ता की ओर बढ़ाया, पर परिवार में फूट कभी नहीं डाली। भाई-भाई, चाचा-भतीजे को कभी चुनावी मैदान में उतरने के लिए नहीं उकसाया।

परिवार के फूटने की वेदना को हम झेल रहे हैं। क्षीरसागर के पारिवारिक विवाद से हमें ही फायदा होगा, ऐसा विचार न करते हुए जनता का मन जीत करके भाजपाई आगे बढें।

इसलिए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजार-पांच सौ की नोटों को चलन से बाहर कर दिया है, उसी तरह जनता भी राकांपा को राजनीति के बाहर का दरवाजा दिखा दे। इस अवसर पर विधायक आदिनाथ नवले, जिलाध्यक्ष रमेश पोकले सहित अनेग लोग उपस्थित थे।