Home Delhi भगवंत मान संसद के सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ के दोषी

भगवंत मान संसद के सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ के दोषी

0
भगवंत मान संसद के सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ के दोषी
Parliament security breach video : Lok Sabha committee finds Bhagwant Mann guilty
Parliament security breach video : Lok Sabha committee finds Bhagwant Mann guilty
Parliament security breach video : Lok Sabha committee finds Bhagwant Mann guilty

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान संसद के सुरक्षा नियमों के साथ खिलवाड़ के दोषी पाए गए हैं। मामले की जांच कर रही नौ सदस्यीय संसदीय समिति ने मंगलवार को उन्हें दोषी पाया।

समिति बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बताया जा रहा है कि समिति मान के लिए सांकेतिक सजा की सिफारिश कर सकती है। संसद की इस समिति का कार्यकाल तीन दिसम्बर को ख़त्म हो रहा है।

पंजाब के संगरूर से सांसद मान ने इस साल जुलाई में अपने दिल्ली स्थित आवास से संसद जाने तक का पूरा लाइव वीडियो बनाकर उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया था। भगवंत मान के इस लाइव वीडियो ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए थे।

लोकसभा अध्यक्ष ने इस घटना के बाद कहा था कि चूंकि मान के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।| उन्हें सलाह दी जाती है कि जब तक उनके खिलाफ शिकायत पर निर्णय न हो जाए उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेना चाहिए।

मान अध्यक्ष की सलाह पर तब से सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे। अपनी हरकत की वजह से आलोचना झेल रहे मान ने तब अपने बचाव में कहा था कि वह सिर्फ लोगों को यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि संसद किस तरीके से काम करती है।

मान बाद में जांच समिति के समक्ष भी पेश हुए थे और उन्होंने पठानकोट हवाई ठिकाने के अंदर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को इजाजत देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निष्कासन की मांग की थी।