Home Headlines जयपुर जंक्शन पर 23 की लाख नकदी समेत युवक को पकडा

जयपुर जंक्शन पर 23 की लाख नकदी समेत युवक को पकडा

0
जयपुर जंक्शन पर 23 की लाख नकदी समेत युवक को पकडा
Passenger held with Rs 23 lakh by GRP at Jaipur Junction
Passenger held with Rs 23 lakh by GRP at Jaipur Junction
Passenger held with Rs 23 lakh by GRP at Jaipur Junction

जयपुर। जीआरपी पुलिस ने रविवार सुबह जयपुर जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 23 लाख की नकदी के साथ हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक दिपावली के मद्देीनजर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ाई से निगरानी की जा रही है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों में चैकिंग अभियान चल रहा है। इसी के तहत रविवार सुबह करीब 6.30 बजे मरूधर एक्सप्रेस से एक युवक बैग हाथ में लिए हुए जयपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा।

युवक को देखते हुए पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने व्यापारी के बैग की तलाशी ली तो उसमें 23.48 लाख रूपए की नई करेंसी बरामद हुई। सभी करेंसी 2 हजार और 500 रूपए में थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर नोटों से भरा हुआ बैग जब्त कर लिया।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की उसने नोटों के बारें में ज्यादा कुछ नहीं बताया। इस पर पुलिस नोटों को जब्त कर युवक को थाने लेकर आई और आयकर विभाग को सूचना दी। मौके पर आई आयकर विभाग की टीम और जीआरपी पुलिस ने युवक से काफी पूछताछ की, बावजूद इसके आरोपी नोटों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया।

पुलिस के मुताबिक युवक ने अपना नाम वीरेन्द्र भाटिया बताया है। वह बीकानेर का रहने वाला है और मार्बल का काम करता है। उसने बताया कि यह पैसा बीकानेर में किसी व्यापारी को देना था। आयकर विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है।