Home World Asia News पठानकोट अटैक : पाकिस्तान ने भारत के सबूतों को नकारा

पठानकोट अटैक : पाकिस्तान ने भारत के सबूतों को नकारा

0
पठानकोट अटैक : पाकिस्तान ने भारत के सबूतों को नकारा
Pathankot Attack : Pakistan rejects evidence provided by india related to jaish e muhammad militants
Pathankot Attack : Pakistan rejects evidence provided by india related to jaish e muhammad militants
Pathankot Attack : Pakistan rejects evidence provided by india related to jaish e muhammad militants

नई दिल्ली। पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले में भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों में से पाकिस्तान ने उस दावों को नकार दिया है,जिसमें कहा गया था कि हमलावरों ने पाकिस्तानी नंबरों पर फोन किया था।

जानकारी के अनुसार पठानकोट हमले के बाद केन्द्र सरकार द्वारा पाकिस्तान को हमले से संबंधित सौंपी गयी जांच रिपोर्ट पर पाकिस्तान ने अपनी शुरुआती जांच पूरी कर ली है लेकिन फोन नंबरों के पाकिस्तानी होने की बात को सिरे से नकार दिया है।

इससे पहले भारत की ओर से पाकिस्तान को सबूत के तौर पर वो फोन नंबर सौंपे गए थे जिनके जरिए आतंकवादियों ने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात की थी। केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान से कहा था कि हमलावर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने अपनी जो रिपोर्ट भारत को सौंपी है, उसमें कहा गया है कि सबूत के तौर पर जो नंबर भारत ने दिए गए थे, वो पाकिस्तान में रजिस्टर्ड नहीं हैं। लेकिन जांच एजेंसियां हमलावरों के बारे में और पड़ताल कर रही है।