Home Headlines कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर ना आये……

कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर ना आये……

0
कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर ना आये……
audiance in ek sham shaheedon ke naam cultural night in sirohi
audiance in ek sham shaheedon ke naam cultural night in sirohi
audiance in ek sham shaheedon ke naam cultural night in sirohi

सिरोही। रामझरोखा मैदान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर देशभक्ति, भजन, काव्यगीत की ‘‘एक शाम शहीदो के नाम’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के लोग उमडे।

आयोजन समिति के लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि हरि खरेरा, श्रीमती संगीता प्रजापति, राजेश सैन, आकाश कलावंत व संचालक कवि कार्तिकेय शर्मा ने एक से बढकर एक देषभक्ति के गीत व रचनाये प्रस्तुत कर लोगों की सराहना बटोरी। इस मौके पर स्वयं सेवक संघ के नीम्बसिंह, सभापति ताराराम माली, व्यवसायी रघुनाथ माली आदि अतिथियो का मंडल की ओर से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का आगाज मां षेरावाली के भजन से किया गया। इसके बाद हरि खरेरा ने गीत ‘‘कर चले हम जहां वतन साथियो…..’’ ‘‘जिंदगी मौत ना बन जाये संभालो यारो…’’ तथा गीत ‘‘है प्रीत जहां की रित सदा… गीत सुनाए। इसी प्रकार गायिका संगीता प्रजापति ने ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी…’’ तथा ‘‘हर करम अपना करेंगे ऐ वेतन तेरे लिये…’’ सुनाया। भजन गायक राजेश सैन ने  ‘‘हो जाओ तैयार साथियो… , अगर देश के काम ना आये तो जीवन बेकार…..’’ एवं ‘‘देश की रक्षा धर्म हमारा, देश की सेवा कर्म हमारा…’’ एवं गीत ‘‘हल्दी घाटी में समर लडयो वो महाराणा प्रताप कठे…’’ सहित कई देषभक्ति गीत सुनाए। इसी प्रकार कवि कार्तिकेय षर्मा ने संचालन के दरम्यान छंद गीत से श्रोताओं में देषभक्ति का जज्बा जगाया, शर्मा ने ‘‘आओ तुम्हे दिखाऊ शहादत, वंदे मातरम…’’ एवं सिरोही जिले के हाल ही षहीद हुए रमेश चौधरी की शहादत पर समर्पित एक कविता प्रस्तुत की।
स्थानीय गायक आकाश कलावंत, अजय पेन्टर, सुरेष दमामी बरलूट ने भी देशभक्ति की रचनाये प्रस्तुत की। कार्यक्रम में गीत ‘‘जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा…’’ तथा गीत ‘‘संदेसे आते है हमें तडपाते हैं…’’ सुनाया तो पूरा पांडाल भारत माता की जय से गूंज उठा। इस मौके पर मण्डल के सुरेश सगरवंशी, गिरिश सगरवंशी, गांधी भाई पटेल, अध्यक्ष राजेश गुलाबवानी, रणछोड पुरोहित, प्रताप प्रजापत, शैतान खरोर सहित समस्त कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।