Home Latest news बालों को कंडीशनर करते समय ध्यान दे इन बातों पर

बालों को कंडीशनर करते समय ध्यान दे इन बातों पर

0
बालों को कंडीशनर करते समय ध्यान दे इन बातों पर
pay attention to these things while doing hair conditioner ....

pay attention to these things while doing hair conditioner ....

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हम सभी बालों को धोने के बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं ताकि बाल कोमल और सुन्दर बने रहे। लेकिन बालों में कंडीशनर करने का सही तरीका जानना भी बेहद जरूरी है क्योंकि अगर बालों में सही तरीके से कंडीशनर नहीं किया गया तो बालों में चमक और बाउंस नहीं आता। वहीं अगर आप सही तरीके से शैम्पू करती हैं तो इससे आपके बालों पर हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता। आइये जानते हैं उन मिस्टेक्स के बारे में जिनका आपको कंडीशनर इस्तेमाल करते वक्त बचना चाहिए।

त्वचा की एलर्जी को ऐसे करें दूर

कंडीशनर का ठीक तरह से इस्तेमाल ना करना:-
आपको अपने कंडीशनर का सही मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए। कंडीशनर को हेयर रूट्स में अप्लाई करने के बजाय बालों की लेंथ में कंडीशनर को लगाना चाहिए। बालों की लम्बाई के अनुसार कंडीशनर ले कर उसे हेयर टिप्स में मसाज करें। स्कैल्प में कंडीशनर ना लगाएं।
कंडीशनर का इस्तेमाल ना करना:-
भले ही आप कभी कभार कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें लेकिन इसे अपनी आदत नहीं बनाना चाहिए। कंडीशनर आपके बालों को मॉइस्चराइस्ड करता है और उन्हें सॉफ्ट व शाइनी बनाता है साथ ही साथ कंडीशनर किये गए बालों को ब्रश करना भी काफी आसान होता है।
आवयश्कता से अधिक कंडीशनर का इस्तेमाल करना:-
आवयश्कता से अधिक कंडीशनर का इस्तेमाल करने का यह मतलब नहीं है कि आपको जबरदस्त रिजल्ट्स मिलेंगे। आवयश्कता से अधिक कंडीशनर का इस्तेमाल करने से आपके बाल पतले होंगे और साथ ही साथ इसे धोना भी मुश्किल होता है। ज्यादा मात्रा में कंडीशनर का इस्तेमाल करने से प्रोडक्ट भी जल्दी खत्म होगा। इसलिए आप कंडीशनर की एक पतली लेयर अपने बालों में अप्लाई करें।
कंडीशनर को हेयर रूट्स पर अप्लाई करना:-
आप एक बात का ध्यान रखें कि आपको होने हेयर रूट्स पर कभी भी कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस से आपके बाल कमजोर होते हैं।  कंडीशनर को अप्लाई करने के लिए आप थोड़ी मात्रा में कंडीशनर को अपने हाथों में लें और उसके बाद हेयर लेंथ में इसे अप्लाई करें।
कंडीशनर को पर्याप्त समय तक बालों में नहीं छोड़ना:-
कंडीशनर अप्लाई करने के तुरंत बाद इस इसे धो लेने से आपको अपनी इच्छानुसार परिणाम नहीं मिलेंगे। इसलिए कंडीशनर लगाने के बाद इसे 3 से 4 मिनट तक बालों में लगे रहने दे उसके बाद इसे धोएं। इस से आपके बालों को अच्छी तरह से मॉइस्चर मिलेगा।

जाने सफ़ेद बालों को काले करने के घरेलू उपाय

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE