Home Latest news मेकअप करते समय ध्यान देने वाली खास बात

मेकअप करते समय ध्यान देने वाली खास बात

0
मेकअप करते समय ध्यान देने वाली खास बात
While paying attention to these things up

While paying attention to these things up

सुंदर दिखना आपका हक है। आपकी इस खूबसूरती पर हर किसी की नजर पडे इसके लिए आप काफी उपाय भी अपनाती होंगी। सौंदर्य को बढाने के लिए मेकअप सबसे बडी भूमिका अदा करता है, पर जाने अनजाने छोटी-छोटी गलतियां हो ही जाती हैं। तो आइये जानते हैं इन मेकअप मिस्टक्स को।

रात को ना खाएं ये 5 चीजे, हो सकती हैं सेहत…

बिखरी हुई भौंहें-
हालांकि ग्रम्ड आर्च यानी सुंदर आकार वाली भौहें बहुत जरूरी है, लेकिन कभी-कभी सही आकार होने के बावजूद भौहों के बाल ठीक से कोंब न होने के कारण खराब लगते हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: रवीना टंडन की बेटी की हुई शादी देखिये

समाधान-:लैश ब्रश या क्लीन मस्कारा के ब्रश से भौहों को ऊपर और बाहर की तरफ फैलाएं। ताकि वे सही आकार में नजर आएं। जो बाल अनईवन दिख रहे हों, उन पर हल्का सापानी लगाकर शेप दें। आप चाहें तो ब्रो जेल भी यूज कर सकती हैं। ऐसा सबसे अंत में करें जब आप पूरा मेकअप लगा चुकी हों।

ये खबर पढते ही आप पीना छोड़ देंगे GREEN TEA !

डार्क आई मेकअप
रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है। लेकिन गहरा और गाढा आई मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। इसेस आंखों के चारों ओर कालापन इतना होता है कि आंखों के भीतर का सफेद भाग दिखाई नहीं देता और आंखें छोटीलगने लगती हैं।

वातावरण कर सकता है आपके बालो को ख़राब!

स्मोकी आई लुक केलिए ब्लैक शैडो चुनना ही जरूरी नहीं होता है।
इसकी जगह आप ग्रे, ब्लयू शेड पर शैडो वाला शैडो भी चुन सकती हैं। सबसे पहले अपनी निचली व ऊपरी बरौनियों लैश लाइन पर ब्लैक लाइनर लगाएं। लेकिन लाइन एकदम पतली रखें। अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से बरौनियों पर फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि धारी नजर न आए। अब भीतरी कोनों पर व्हाइट शिमरी शैडो फैलाएं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस की अचानक ली गई कुछ ऐसी तस्वीर

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE