Home Headlines यहां सात फीट की लक्ष्मी प्रतिमा की धनतेरस पर होती है विशेष पूजा

यहां सात फीट की लक्ष्मी प्रतिमा की धनतेरस पर होती है विशेष पूजा

0
यहां सात फीट की लक्ष्मी प्रतिमा की धनतेरस पर होती है विशेष पूजा
mahalakshmi poojan in sirohivijayapataka teerth
mahalakshmi poojan in sirohivijayapataka teerth
mahalakshmi poojan in sirohivijayapataka teerth

सिरोही । सिरोही जिला मुख्यालय पर शिवगंज हाईवे पर स्थित विजयपताका तीर्थ मे स्थित महालक्ष्मीधाम मे शुक्रवार को विशेष अनुष्ठान के साथ महालक्ष्मी का पूजन एवं हवन दोपहर मे सम्पन्न हुआ।

प्रन्यास प्रवर भद्रानंद विजय महाराज के सानिध्य मे विधिकारक ने लक्ष्मीजी का धनतेरस के अवसर पर मंत्रोचार व भक्ति भाव के साथ भक्तो को पूजन करवाया।

lumba ram choudhary
पूजन के पहले तीर्थ के संस्थापक नरेन्द्र भाई शाह ने अपने गांव गोयली से तीर्थ स्थल तक पदयात्रा निकाली। इस तीर्थधाम मे 7 फीट उॅंची प्रतिमा विराजित है ओर चारो तरफ श्रीयंत्र भी लगे हैं। सिरोही के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह चैहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां. प्रेरणा शेखावत ने भी धाम पहुंचकर मां लक्ष्मी के दर्शन किए।

bjym sirohi
तीर्थ के अध्यक्ष नरेन्द्र भाई शाह ने उनका स्वागत करते हुऐ उन्हे तीर्थ के बारे मे विस्तार सं जानकारी दी। दिनभर मंदिर मे लक्ष्मीजी के दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहा। पूजन के बाद महाप्रसादी का लाभ भी श्रद्धालुओ ने लिया। पूजन के बाद महाआरती हुई जिसमे लक्ष्मीजी को मोदक का लडडु चढाया। पूजन मे विभिन्न शहरो से भी अनेक भक्तगण श्रीयंत्र लेकर पहुंचे ओर उनका पूजन किया ओर पन्यास प्रवर का आशीर्वाद लिया।