Home Business पेट्रोल 1.27 रुपए, डीजल 1.17 रुपए सस्ता

पेट्रोल 1.27 रुपए, डीजल 1.17 रुपए सस्ता

0
पेट्रोल 1.27 रुपए, डीजल 1.17 रुपए सस्ता
Petrol price cut by Rs 1.27 per litre, diesel by Rs 1.17
Petrol price cut by Rs 1.27 per litre, diesel by Rs 1.17
Petrol price cut by Rs 1.27 per litre, diesel by Rs 1.17

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के फलस्वरुप तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 1.27 रुपए और 1.17 रुपए प्रतिलीटर की कटौती की है। नई दरें शुक्रवार मध्य रात्रि से प्रभावी हो गईं।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम 64.47 रुपए से घटकर 63.20 रुपए प्रतिलीटर रह गए हैं। इस प्रकार डीजल के दाम 46.12 से घटकर 44.95 रुपए प्रतिलीटर रह गए। यह लगातार तीसरा पखवाड़ा है जब दोनों ईंधनों के दाम में कमी की गई है।

तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बा•ाार में कीमतों में आए उतार-चढ़ाव के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा कर इनमें संशोधन करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार जारी गिरावट के मद्देनजर घरेलू बाजार में 16 जून के बाद से अबतक लगातार चार बार में पेट्रोल की कीमत में 3.42 रुपए प्रति लीटर तक कमी हो चुकी है।

इसी तरह डीजल के दाम भी 16 मई के बाद से अब तक लगातार पांच बार में 7.33 रुपए प्रति लीटर तक घट चुके हैं। उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती है। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार हैं-

पेट्रोल

महानगर…………………….पुरानी दरें………………………….नयी दरें दिल्ली……………………….64.47……………………………63.20 कोलकाता…………………..69.15…………………………….68.10 मुंबई………………………..69.51…………………………….68.24 चेन्नई……………………….64.77…………………………….63.49

डीजल

दिल्ली……………………….46.12……………………………..44.95 कोलकाता…………………..49.66……………………………..48.66 मुंबई………………………..51.29……………………………..50.04 चेन्नई……………………….47.30…………………………….46.08