Home Breaking पेट्रोल 1.34 और डीजल 2.37 रुपए हुआ महंगा

पेट्रोल 1.34 और डीजल 2.37 रुपए हुआ महंगा

0
पेट्रोल 1.34 और डीजल 2.37 रुपए हुआ महंगा
petrol price up Rs 1.34 a litre and diesel by Rs 2.37
petrol price up Rs 1.34 a litre and diesel by Rs 2.37
petrol price up Rs 1.34 a litre and diesel by Rs 2.37

नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में आम जनता पर महंगाई की एक और मार पडी है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 1.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 2.37 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई दरें शनिवार को आधी रात से लागू हो गई।

अक्टूबर माह में तेल की कीमतों में यह दूसरी बार की गयी बढोतरी है। पेट्रोल अब 66.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 54.98 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

इससे पहले पेट्रोल की कीमत 64.72 रुपए और डीजल 52.61 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा था। इससे पहले पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी जबकि डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।