Home Business टूट गई फार्मा कम्पनी फाइजर और एलेर्गन की मर्जर डील, अलग हुई राह

टूट गई फार्मा कम्पनी फाइजर और एलेर्गन की मर्जर डील, अलग हुई राह

0
टूट गई फार्मा कम्पनी फाइजर और एलेर्गन की मर्जर डील, अलग हुई राह
Pharma company Pfizer away from Allergan deal
Pharma company Pfizer away from Allergan deal
Pharma company Pfizer away from Allergan deal

मुंबई। दिग्गज फार्मा कम्पनी फाइजर और एलेर्गन की मर्जर की डील खत्म हो गई है। फाइजर और एलेर्गन ने आपसी सहमति से मर्जर का प्रस्ताव खत्म किया है।

दरअसल अमरीका में टैक्स नियमों में बदलाव की वजह से दोनों कम्पनियों ने ये फैसला लिया है। फाइजर और एलेर्गन के बीच मर्जर के लिए 16,000 करोड़ डॉलर की डील हुई थी। अब डील खत्म करने के लिए फाइजर की ओर से एलेर्गन को 40 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे।

फाइजर ने कारोबार शिफ्ट करने के लिए एलेर्गन से मर्जर किया था। बता दें कि टैक्स बचाने के लिए फाइजर आयरलैंड शिफ्ट करना चाहती थी लेकिन इस मर्जर से अमरीका को टैक्स का बड़ा नुक्सान मुमकिन था।

इस डील के रद्द होने से फाइजर का शेयर चढ़ा है लेकिन एलेर्गन का शेयर टूट गया है। माना जा रहा है कि आगे कुछ और बड़ी डील भी अटकने का खतरा है।

जॉनसन कंट्रौल और आयरलैंड की टॉको इंटरनैशनल के बीच डील रद्द होने का खतरा है। जॉनसन कंट्रौल और टॉको इंटरनैशनल के बीच डील की साइज करीब 165 करोड़ डॉलर के आसपास है।

साथ ही अमरीका की वैस्ट कनैक्शन डील पर भी खतरा मंडरा रहा है और इस डील की साइज 26.7 करोड़ डॉलर के आसपास है।